टेस्ट क्रिकेट में डॉन ब्रैडमैन के बाद सबसे ज्यादा दोहरे शतक जड़ने वाले श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा ने खुलासा किया है कि अपने करियर के दौरान उन्हें किन दो गेंदबाजों का सामना करना मुश्किल लगता था.
2/6
कुमार संगकारा ने सोशल मीडिया पर फैंस के कई सवालों के जवाब दिए. कुमार संगकारा ने बताया कि उन्हें अपने करियर के दौरान भारत के तेज गेंदबाज जहीर खान और पाकिस्तान के वसीम अकरम को खेलना सबसे ज्यादा मुश्किल लगता था.
3/6
कुमार संगकारा ने कहा, 'मैंने कई बार जहीर खान का सामना किया है, जो बहुत ही ज्यादा मुश्किल रहा. वहीं, वसीम अकरम का सामना करना भयानक सपने की तरह होता था.'
Advertisement
4/6
एक फैन ने संगकारा से पूछा कि जब वह विकेटकीपर का रोल निभाते थे तब किस गेंदबाज के सामने उनको परेशानी होती थी. इस पर उन्होंने मुथैया मुरलीधरन का नाम बताया.
5/6
संगकारा ने कहा, 'मेरे लिए विकेटकीपिंग करते हुए मुरली मुश्किल साबित होते थे. मुरली की स्पिन वैरिएशन और टर्न से निपटना आसान नहीं था.'
6/6
कुमार संगकारा ने 134 टेस्ट में 12,400 और 404 वनडे में 14,234 रन बनाए हैं. कुमार संगकारा के नाम टेस्ट क्रिकेट में डॉन ब्रैडमैन के बाद सबसे ज्यादा 11 दोहरे शतक जड़ने का रिकॉर्ड है. डॉन ब्रैडमैन ने 12 दोहरे शतक ठोके थे.