कोहली ने अभी वनडे में 43 शतक लगाए हैं और सचिन के वनडे में शतकों के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी के लिए उन्हें केवल छह शतकों की जरूरत है. कोहली वनडे में 12,000 के आंकड़े से केवल 133 रन पीछे हैं. कोहली ने 86 टेस्ट मैचों में 53.62 की औसत से 7,240 रन बनाए हैं. टी-20 इंटरनेशनल में कोहली के नाम 2794 रन दर्ज हैं. कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 70 शतक लगा चुके हैं.