ईडन गार्डन्स के बादशाह वीवीएस लक्ष्मण और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के शतक से विशाल स्कोर खड़ा करने वाले भारत ने मंगलवार को यहां वेस्टइंडीज को शुरूआती झटके देकर दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में दूसरे दिन भी अपना पलड़ा भारी रखा.
लक्ष्मण ने अपने पसंदीदा मैदानों में शुमार ईडन गार्डन्स पर नाबाद 176 बनाए.
जबकि धोनी ने 144 रन की पारी खेली जिसकी बदौलत भारत ने सात विकेट पर 631 रन पर पहली पारी घोषित की.
इन दोनों ने सातवें विकेट के लिये 224 रन की साझेदारी की.
वेस्टइंडीज ने इसके जवाब में खराब रोशनी के कारण खेल जल्द समाप्त किये जाने तक सलामी बल्लेबाजों एड्रियन बराथ (01) और क्रेग ब्रेथवेट (17) के विकेट गंवाकर 34 रन बनाये.
दिन का खेल खत्म होने पर किर्क एडवर्डस 12 जबकि डेरेन ब्रावो चार रन बनाकर खेल रहे थे.
इससे पहले धोनी ने सिर्फ 175 गेंद का सामना करते हुए 10 चौके और पांच छक्के उड़ाये.
वहीं लक्ष्मण ने 280 गेंद की अपनी पारी में 12 चौके जड़े.
धोनी हालांकि चाय के विश्राम के बाद रोच की गेंद पर ही बा को कैच दे बैठे.
धोनी ने इसके कुछ देर बाद ही खराब रोशनी की अशंका को भांपते हुए पारी समाप्ति की घोषणा कर दी जबकि लक्ष्मण दोहरे शतक के करीब थे.
धोनी ने ब्रेथवेट की गेंद की फुलटास को लांग आफ पर खेलकर अपने कैरियर का पांचवां शतक पूरा किया.
तेज गेंदबाजों केमार रोच और फिडेल एडवर्डस ने लक्ष्मण को परेशान किया. यह बल्लेबाज जब 79 रन बनाकर खेल रहा था तब रोच की गेंद लक्ष्मण के बल्ले का किनारा लेकर विकेटों से कुछ दूर से निकलकर बाउंड्री तक चली गई.
इससे पहले राहुल द्रविड़ ने भी 119 रन की पारी खेली थी.
कोलकाता टेस्ट के पहले दिन के आकर्षण भी राहुल द्रविड़ रहें जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट करियर का अपना 36वां शतक पूरा किया.
भारत दिल्ली में खेले गए पहले टेस्ट में पांच विकेट की जीत के साथ तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से आगे चल रहा है.