टीम इंडिया के तेज गेंदबाज़ लक्ष्मीपति बालाजी का जन्म 27 अक्टूबर, 1981 को तमिलनाडु के मद्रास में हुआ.
टेस्ट क्रिकेट में बालाजी का सर्वश्रेष्ठ 5/76 है जबकि वन-डे में ये 4/48 है.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने के बाद बालाजी के कई बार अपनी खराब फिटनेस के कारण टीम से बाहर बैठना पड़ा.
2004 में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से बालाजी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ख्याति हासिल की.
वर्ष 2003 में बालाजी भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य बने. उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच 2003 में अहमदाबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला.
बालाजी को श्रीलंका में चल रहे टी-20 वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है.
इस टी-20 वर्ल्डकप के जरिए करीब तीन साल बाद बालाजी ने राष्ट्रीय टीम में वापसी की.
आईपीएल में बालाजी 2008 से 2010 तक चेन्नई का हिस्सा रहे. इसके बाद 2011 में वह कोलकाता की टीम का सदस्य बने.