अनुभवी स्टार लिएंडर पेस आज राडेक स्टेपानेक के साथ आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट की पुरूष युगल खिताब जीतकर कैरियर ग्रैंडस्लैम पूरा करने वाले पहले भारतीय बन गये. पेस-स्टेपानेक ने खतरनाक शीर्ष वरीय बाब और माइक ब्रायन बंधुओं को सीधे सेटों में परास्त किया.
गैर वरीय भारतीय चेक गणराज्य जोड़ी ने शानदार टेनिस खेलते हुए खिताबी मुकाबले में एक घंटे 24 मिनट में 7-6, 6-2 से जीत दर्ज की.
पेस तीन बार आस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल में पहुंच चुके हैं लेकिन हर बार उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था जिसमें से दो बार वह ब्रायन बंधुओं से पराजित हुए थे.
नब्बे के दशक के अंत में भी यह खिताब पेस के हाथ से निकल गया था जब उन्होंने और अब अलग हुए जोड़ीदार महेश भूपति ने युगल टेनिस में दबदबा बनाया हुआ था और बतौर टीम वे 1999 में शीर्ष स्थान पर भी पहुंचे थे.
पेस और भूपति ने ग्रैंडस्लैम ट्राफियों को पूरा करने की मुहिम में 11 साल बाद 2011 में एक साथ खेलने का फैसला किया लेकिन उनके हाथों से फिर से यह खिताब निकल गया जिसमें उन्हें ब्रायन बंधुओं से हार मिली थी.
पेस-भूपति ने बाद में फिर अलग होने का फैसला किया जिसमें से भूपति ने 2012 सत्र के लिये रोहन बोपन्ना को जोड़ीदार बनाया.
पेस ने सर्बिया के यांको टिप्सारेविच के साथ चेन्नई ओपन खिताब जीतकर सत्र की शुरूआत की. यह पेस के लिये 13वां ग्रैंडस्लैम खिताब है जिसमें सात पुरूष युगल ट्राफी और छह मिश्रित युगल खिताब उनके नाम हैं तथा वह भारत के ग्रैंडस्लैम में सबसे सफल युगल खिलाड़ी भी हैं. भूपति ने 11 ग्रैंडस्लैम ट्राफी जीती हैं.