भारत की महिला मुक्केबाज एम. सी. मेरीकॉम लंदन ओलम्पिक की मुक्केबाजी प्रतियोगिता के 51 किलोग्राम भार वर्ग के सेमीफाइनल में हार गई हैं.
मेरीकॉम को ब्रिटेन की निकोला एडम्स ने 11-6 से हराया.
इस हार के बावजूद पांच बार की विश्व चैम्पियन मेरीकॉम ने भारत के लिए एक कांस्य पदक हासिल किया.
सारा ओलंपिक की ट्रैक एंड फील्ड स्पर्धाओं में सउदी अरब की ओर से भाग लेने वाली पहली महिला खिलाड़ी हैं. उनके लिए इस स्पर्धा में भाग लेना ही बड़ी उपलब्धि थी.
सउदी अरब की एथलीट सारा अत्तार महिलाओं की 800 मीटर दौड़ में अंतिम स्थान पर रहीं लेकिन फिर भी उनके द्वारा रेस पूरी होने पर सैकड़ों लोगों ने खड़े होकर तालियों से उनका अभिनंदन किया.
लंदन ओलम्पिक में बुधवार को हुई पुरुषों की 1,000 मीटर कयाक स्प्रिंट स्पर्धा में नार्वे के एरिक वेरास लार्सन ने स्वर्ण पदक जीता.
चार वर्ष पूर्व बीजिंग ओलम्पिक में रजत पदक जीतने वाले एरिक वेरास लार्सन ने वैन कोएवेर्डेन को इस बार फाइनल मुकाबले में 250 मीटर पीछे छोड़ कर अपना पहला ओलम्पिक स्वर्ण पदक हासिल किया.
हंगरी के रुडॉल्फ डोम्बी और रोनाल्ड कोकेनी की जोड़ी ने बुधवार को लंदन ओलम्पिक में पुरुषों की 1000 मीटर क्याकिंग स्पर्धा का स्वर्ण अपने नाम किया. हंगरी की इस जोड़ी ने 3 मिनट 9.64 सेकेंड समय के साथ पहला स्थान हासिल किया
लंदन ओलम्पिक में चीनी महिलाओं ने टेबल टेनिस की सभी स्पर्धाओं में पदक जीतने में कामयाबी हासिल की है. चीनी महिलाओं को अपने 11 मैचों में केवल दो गेम में हार का सामना करना पड़ा. चीन ने आखिरी मैच में जापान को 3-0 से पराजित कर इस स्पर्धा का 23वां ओलम्पिक स्वर्ण पदक हासिल किया.
चीन ने पुरुष टीम स्पर्धा के फाइनल में दक्षिण कोरिया को 3-0 से हराकर लंदन ओलंपिक खेलों की टेबल टेनिस स्पर्धा में दांव पर लगे सभी चारों स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिये.
टेबल टेनिस स्पर्धा में चीन से क्लीन स्वीप की पूरी उम्मीद की जा रही थी, क्योंकि उसने 1988 इस खेल के ओलंपिक में शामिल होने के बाद से 28 में से 24 स्वर्ण पदक जीते हैं.
पुरुषों की 200 मीटर रेस के सेमीफाइनल में शिरकत करते जमैका के धावक योहान ब्लैक.
जमैकाई फर्राटा धावक उसैन बोल्ट ने 200 मीटर दौड़ के सेमीफाइनल में बुधवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई.
25 वर्षीय बोल्ट ने 200 मीटर के सेमीफाइनल में 20.18 सेकंड में अपनी रेस पूरी की.
भारतीय युवा मुक्केबाज एल देवेंद्रो सिंह पुरुषों के लाइट फ्लाई (49 किग्रा) वर्ग के क्वार्टर फाइनल में आयरलैंड के मुक्केबाज पैडी बार्नेस से हारकर बुधवार देर रात लंदन ओलंपिक से बाहर हो गये.
बार्नेस ने देवेंद्रो को 23-18 से हराया. देवेंद्रो की हार के साथ ओलंपिक खेलों में भारतीय मुक्केबाजी की चुनौती समाप्त हो गई.
भारत की महिला एथलीट टिंटू लुका शानदार प्रदर्शन करते हुए लंदन ओलम्पिक की 800 मीटर स्पर्धा के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं.
टिंटू ने बुधवार को आयोजित हीट-2 में तीसरा स्थान हासिल कर अगले दौर में दौड़ने की योग्यता हासिल की.