scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

लंदन ओलंपिक 2012: जंग सोना पाने की

लंदन ओलंपिक 2012: जंग सोना पाने की
  • 1/6

2008 के बीजिंग ओलंपिक खेलों में भारत को मुक्केबाजी में कांस्य पदक दिलाने के बाद उनका नाम भारत में हर किसी की जबान पर था. लेकिन 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों में उन्होंने निराश किया और वे सेमीफाइनल मुकाबले में हार गए. कइयों को लगा वे अपनी धार खो बैठे हैं. हालांकि विजेंदर को पूरा भरोसा है वे ओलंपिक खेलों में शानदार प्रदर्शन करेंगे.

लंदन ओलंपिक 2012: जंग सोना पाने की
  • 2/6
राष्ट्रमंडल और एशियाई चैंपियन गगन नारंग कहते हैं, '' मुझे नहीं लगता कि भारत में किसी को यह याद होगा कि मैंने राष्ट्रमंडल खेलों में चार पदक जीते थे. कोई मेरा जिक्र इसलिए कर सकता है कि मुझे राजीव गांधी खेल रत्न के लिए नामित किया गया था. हर चीज इस बात पर निर्भर करती है कि मैं अगले साल क्या करता हूं. मेरे लिए लंदन एक बड़ी चुनौती है.''
लंदन ओलंपिक 2012: जंग सोना पाने की
  • 3/6

अभी कृष्णा पूनिया पूरे जोश में हैं. इसलिए कि इस डिस्कस थ्रोअर ने 14 अगस्त को अमेरिका के पोर्टलैंड में आयोजित प्रतियोगिता में स्वर्ण जीता. पर वे मायूस भी हैं क्योंकि जापान में जुलाई में आयोजित हुई एशियन चैंपियनशिप में वे चौथे स्थान पर रही थीं.

Advertisement
लंदन ओलंपिक 2012: जंग सोना पाने की
  • 4/6

पांच बार विश्व चैंपियन और एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक विजेता भारतीय महिला मुक्केबाज मेरी कॉम कहती हैं, ''मैं उस समय बहुत दुखी थी जब मुझे 2010 के गुआंगझू एशियाई खेलों में तीसरा स्थान मिला. मुझे लगा मैं अपने देश को शर्मिंदा कर रही हूं. लेकिन चीन के हाइकोउ में एशियन कप (48 किग्रा) में स्वर्ण पदक ने लंदन ओलंपिक से पहले मेरा आत्मविश्वास बढ़ा दिया है. लंदन बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह पहला मौका है जब महिला मुक्केबाजी को ओलंपिक में शामिल किया जा रहा है. ''
लंदन ओलंपिक 2012: जंग सोना पाने की
  • 5/6

भारत के प्रमुख डबल ट्रैप शूटर लंदन में स्वर्ण पदक से कम पर मानने वाले नहीं. उन्हें जीत का पूरा भरोसा है और उनके दोस्त बताते हैं कि वे इसे लेकर इस्पात की दुनिया के बेताज बादशाह लक्ष्मी मित्तल को सैल्यूट करेंगे. जुलाई में, सोढी को स्लोवेनिया के मारिबोर में हुए आइएसएसएफ शॉटगन वर्ल्ड कप के फाइनल में कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा.

लंदन ओलंपिक 2012: जंग सोना पाने की
  • 6/6

फिलहाल सायना नेहवाल विश्व में छठे स्थान पर हैं क्योंकि वे सिंगापुर ओपन और इंडोनेशिया ओपन सरीखे दो सुपर सीरीज टूर्नामेंट हार चुकी हैं. लेकिन भारत की सर्वश्रेष्ठ महिला बैडमिंटन खिलाड़ी को आंकने का यह कोई पैमाना नहीं है. 13 प्रमुख टाइटल जीतने वाली चीन की बैडमिंटन खिलाड़ी शियॉन्ग गुआबाओ मानती हैं कि नेहवाल ही अकेली खिलाड़ी हैं जो चीनी खिलाड़ियों को लगातार हरा सकती हैं.

Advertisement
Advertisement