कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी में भारत को दो वर्ल्ड कप (T20, ODI), एक चैम्पियंस ट्रॉफी जिताने के अलावा टेस्ट में नंबर 1 बनाया था, लेकिन उन्होंने यह भी बताया कि उन पर भी दबाव और डर का असर होता है. महेंद्र सिंह धोनी का विपरीत हालात में भी धैर्य बरकरार रखना उन्हें महान खिलाड़ियों में जगह दिलाता है, लेकिन इस पूर्व भारतीय कप्तान को यह स्वीकार करने में कोई दिक्कत नहीं है कि उन पर भी दबाव और डर का असर होता है.