टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 07 जुलाई, 2015 को अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं.
साक्षी धोनी ने 6 फरवरी को बेटी को जन्म दिया. धोनी-साक्षी की बेटी का नाम जिवा है.
जिवा के जन्म के समय धोनी वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया में थे. वर्ल्ड कप की तैयारियों के चलते धोनी अपनी बेटी से तुरंत मिलने नहीं जा सके थे.
धोनी की शादी 4 जुलाई 2010 को हुई थी. साक्षी और उनकी शादी के पांच साल पूरे हो चुके हैं.
देश-दुनिया में हर ओर धोनी के प्रशंसक मौजूद हैं, जो उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं.
धोनी और साक्षी श्यामली के डीएवी जवाहर विद्या मंदिर स्कूल में साथ पढ़ चुके हैं.
महेंद्र सिंह धोनी का जन्म 7 जुलाई, 1981 को तत्कालीन बिहार (मौजूदा झारखंड) के रांची में हुआ था.
धोनी वनडे और टी-20 टीम के कप्तान हैं जबकि टेस्ट क्रिकेट से वो संन्यास ले चुके हैं.
धोनी ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी में जीत दिलाई.
धोनी ने अपने साथ ही विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को तैयार किया है, ताकि जब वे सन्यांस लें तो उनकी कमी ना खले.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की सुपरबाइक चैम्पियनशिप टीम ने अपना नाम एमएसडी आरएन रेटिंग टीम इंडिया से बदलकर माही रेसिंग टीम इंडिया कर दिया और साथ ही दो नए ड्राइवरों से करार किया. टीम ने अपने पिछले ड्राइवरों डैन लिनफुट और फ्लोरियन मारिनो को भी बरकरार रखा.
शुरुआत में एक असाधारण आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में जाने गए धोनी धीरे-धीरे वनडे क्रिकेट के सबसे कूल कप्तानों में शुमार हो गए.
धोनी के पिता का नाम पान सिंह व माता का नाम श्रीमती देवकी देवी है. धोनी ने वर्ष 2010 में अपने बचपन की दोस्त साक्षी से शादी कर ली.
धोनी के पिता-माता उत्तराखंड से रांची चले आए, जहां उनके पिता पान सिंह मेकॉन कंपनी में काम करने लगे. रांची के इसी मेकन स्टेडियम में धोनी ने अपने क्रिकेटीय गुणों को निखारा.
2007-2008 के दौरान ही टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कामयाबी हासिल की. इसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से हराया.
अगर ये कहा जाए कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बाद भारतीय क्रिकेट के सबसे लोकप्रिय क्रिकेटर एम एस धोनी हुए हैं तो इसमें कुछ गलत नहीं होगा.
झारखंड के इस क्रिकेटर ने दिखा दिया कि काबिलियत किसी गॉड फॉदर की मोहताज नहीं होती है.
कैप्टन कूल धोनी एक मात्र ऐसे भारतीय कप्तान हैं जिनकी अगुवाई में टीम इंडिया ने सभी आईसीसी टूर्नामेंट जीते हैं. धोनी की कप्तानी में ही टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट की रैंकिंग में नंबर एक पायदान तक पहुंची.
धोनी ने 2014 के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. वो टी-20 और वनडे क्रिकेट टीम की कप्तान हैं.
2007 में धोनी को जब टीम इंडिया की कमान सौंपी गई तो उन्होंने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप दिलाकर सभी भारतीयों के दिल में एक खास जगह बना ली.
इसके बाद 2011 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेले गए भारत बनाम श्रीलंका के वर्ल्ड कप फाइनल मैच को भला कौन भूल सकता है. धोनी छक्का जड़कर टीम इंडिया को जो जीत दिलाई थी वो सदियों तक क्रिकेट प्रेमियों के जहन में रहेगी.
2013 में धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने आईसीसी का एक और टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी (मिनी वर्ल्ड कप) भी जीती. अपने पहले इंटरनेशनल मैच में शून्य पर आउट हुए धोनी ने टीम इंडिया को वर्ल्ड क्रिकेट में अलग पहचान दिलाई. आईपीएल और चैंपियंस लीग में धोनी चेन्नई सुपरकिंग्स टीम की कप्तानी करते हैं.
पहले धोनी के बाल बहुत लम्बे हुआ करते थे, जो अब उन्होंने छोटे करवा लिए. लंबे बाल छोटे क्यों किए? ये सभी जानते हैं कि कभी धोनी के बाल काफी बड़े हुआ करते थे, लेकिन उन्होंने उसे कटवा लिया. हालांकि ऐसा न करने की गुजारिश पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने खुले तौर पर की थी. धोनी ने इस बारे में एक बार कहा था कि उन्होंने ऐसा बॉलीवुड स्टार जॉन अब्राहम की तरह दिखने के लिए किया. बाद में उन्होंने बताया कि ऐसा उन्होंने पत्नी साक्षी के कहने पर किया.
धोनी और साक्षी पहले से एकदूसरे को जानते हैं.
इतना ही नहीं फोर्ब्स की 100 सबसे कमाऊ खिलाड़ियों की लिस्ट में धोनी इकलौते भारतीय हैं.
धोनी दुनिया के 100 सबसे अमीर सितारों की फेहरिस्त में शामिल हैं.
शुरुआत में उनकी रुचि बैडमिंटन और फुटबॉल में थी. धोनी अपने फुटबॉल टीम के गोलकीपर भी रहे चुके है.
महेंद्र सिंह धोनी को स्थानीय क्रिकेट क्लब में क्रिकेट खेलने के लिए उनके फुटबॉल कोच ने ही भेजा था. हालांकि उसने पहले कभी क्रिकेट नहीं खेला था, फिर भी धोनी ने अपने विकेट-कीपिंग के कौशल से सबको प्रभावित किया.
बाद में वे कमांडो क्रिकेट क्लब (1995-1998) में नियमित विकेटकीपर बने.
धोनी एक आक्रामक और सीधे हाथ के बल्लेबाज और विकेटकीपर हैं.
धोनी उन विकेटकीपरों में शुमार हैं, जिन्होंने जूनियर टीम व भारत के 'ए' क्रिकेट टीम के रास्ते राष्ट्रीय टीम में जगह बनाई.
धोनी अपने दोस्तों के बीच 'माही' के नाम से जाने जाते हैं.
माही ने बिहार क्रिकेट टीम में 1998-99 के दौरान अपना योगदान दिया.
पिछले दो वर्षों से झारखंड राज्य के धोनी सबसे बड़े आयकरदाता हैं और देश के प्रमुख लोगों में से एक. 2013 में उन्होंने 12 करोड़ रुपये आयकर के रूप में चुकाए. छह करोड़ सितंबर में और छह करोड़ दिसंबर में.
आज सारी दुनिया धोनी को स्टाइलिश क्रिकेटर ही नहीं, बल्कि दुनिया के महानतम कप्तानों में एक मानती है.
वनडे मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन के कारण ही धोनी दिसंबर, 2005 में भारतीय टेस्ट टीम में विकेटकीपर के रूप में दिनेश कार्तिक की जगह ले सके.
बताया जाता है कि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी के लिए सचिन तेंदुलकर ने ही सिफारिश की थी.
2007 में जब राहुल द्रविड़ ने टेस्ट और एकदिवसीय टीम की कप्तानी से इस्तीफा दिया, तो बोर्ड ने सचिन तेंदुलकर से कप्तानी संभालने की अपील की.
धोनी इस समय 20 बड़े ब्रांड का विज्ञापन कर रहे हैं. इसमें रीबॉक, पेप्सी के प्रॉडक्ट शामिल हैं. वे शाहरुख खान के बाद सबसे ज्यादा विज्ञापन करने वाले सेलिब्रिटी हैं. शाहरुख के पास 21 ब्रांड हैं.
वनडे में धोनी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 183 रन (नॉटआउट) रहा है. वनडे मैचों में उन्होंने 9 सेंचुरी और 59 हाफसेंचुरी लगाए हैं.
धोनी समय के साथ परिपक्व होते गए हैं. एक समय आक्रामक बल्लेबाज के तौर पर खेलने वाले धोनी मौजूदा समय में सबसे अच्छे मैच फिनिशर माने जाते हैं.
2007 में धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप जीता था. 2007 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बाद धोनी की कप्तानी में यंग टीम इंडिया ने रंग जमाया था.
धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया फटाफट क्रिकेट (ट्वेंटी-20) की वर्ल्ड चैंपियन बनी थी. इस जीत ने धोनी को अलग पहचान दी.
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने 2007 में आईसीसी वर्ल्ड ट्वेंटी-ट्वेंटी का वर्ल्डकप जीता. धोनी ने इस दौरान अपनी कप्तानी में कई चौंकाने वाले फैसले किए थे.
धोनी की फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है. इसलिए उनका जन्मदिन पूरे देश में बड़े जोर शोर से मनाया जाता है.
धोनी को 2008 में ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत को जीत दिलाने का श्रेय हासिल है. इस प्रतिष्ठित मुकाबले में भारत 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से जीत हासिल की.
एमएस धोनी 2008 और 2009 के बीच लगातार 9 वनडे में जीत हासिल करने वाले पहले भारतीय कप्तान बने.
भारतीय क्रिकेट में विशिष्ट योगदान के लिए धोनी को भारत सरकार ने 2009 में प्रतिष्ठित पद्मश्री पुरस्कार दिया.
धोनी को वर्ष 2007-2008 के लिए राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है, जो कि देश का सर्वोच्च खेल सम्मान है.
इंडियन प्रीमियर लीग में धोनी चेन्नई सुपरकिंग्स टीम की कप्तानी करते हैं.
धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स 2 आईपीएल खिताब और एक चैंपियंस लीग खिताब जीत चुकी है.
धोनी ने टीम इंडिया की ओर से 8 वनडे सेंचुरी ठोकी है. इन आठ में से पांच मैच टीम इंडिया ने जीते जबकि तीन में टीम को हार का सामना करना पड़ा.
आज सारी दुनिया धोनी को स्टाइलिश क्रिकेटर ही नहीं, बल्कि दुनिया के महानतम कप्तानों में एक शुमार करती है.
वनडे मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन के कारण ही धोनी दिसंबर, 2005 में भारतीय टेस्ट टीम में विकेटकीपर के रूप में दिनेश कार्तिक की जगह ले सके.
सर्वकालिक सफल भारतीय कप्तान: उन्होंने अपने क्रिकेट करिअर में कई रिकॉर्ड तोड़े. वे 22 टेस्ट जीतकर सौरव गांगुली से ऊपर भारत के सबसे सफल कप्तान कहलाए. सौरव ने भी उन्हें भारत का सबसे सफल कप्तान बताया. वे एकदिवसीय मैचों के मामले में भारत के सबसे सफल कप्तान हैं.
हेलिकॉप्टर शॉट: ये शॉट धोनी के ही नाम है. उन्होंने ही इसे इजाद किया. पैर के पास गिरती बॉल पर वे जबरदस्त प्रहार करते हैं, अपने बल्ले को हेलिकॉप्टर के पंखें की तरह घुमाकर. वे बताते हैं कि वे इस शॉट को अपने क्रिकेट के शुरुआती दौर से खेलते आ रहे हैं. हालांकि वे कहते हैं कि यह शॉट जितना आसान दिखता है, उतना है नहीं. जरा भी चूक होने पर पैर या पंजा चोट खा सकता है.
धोनी के पास 23 बाइक्स हैं. हार्ले डेविडसन से लेकर डुकाटी तक. इस कलेक्शन में सबसे ताजा है कॉन्फेडरेट एक्स132 हेलकैट बाइक. ये बाइक पूरे दक्षिण-पूर्वी एशिया में अकेले उन्हीं के पास है. कारों में उनके पास हमर एच2, ऑडी क्यू7 हैं. वे सिर्फ इनका कलेक्शन ही नहीं करते, रांची में अक्सर उन्हें इसकी सवारी करते देखा जा सकता है. सिर्फ गाड़ियां ही उनकी पसंदीदा नहीं, उनके दो पालतू कुत्ते लैब्रेडोर 'जारा' और एल्शेशियन 'सैम' के फोटो वे कई बार ट्वीट कर चुके हैं.
एमएस धोनी 2008 और 2009 के बीच लगातार 9 वनडे में जीत हासिल करने वाले पहले भारतीय कप्तान बने.
धोनी को वर्ष 2007-2008 के लिए राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है, जो कि देश का सर्वोच्च खेल सम्मान है.
2012 में फोर्ब्स पत्रिका ने धोनी को सबसे अमीर क्रिकेटर बताया. रईसी के मामले में वे दुनिया के टॉप 100 एथलीट में से 31वें स्थान पर थे. इंग्लैंड के फुटबॉलर रूनी, एथलीट उसैन बोल्ट, टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच से कहीं आगे. इस सूची में सचिन का स्थान 78वां था. 2013 में इसी पत्रिका ने धोनी को इस सूची में 16वां स्थान दिया. उनकी सालाना कमाई 190 करोड़ रुपए बताई गई.