पुर्तगाल को सेमीफाइनल मुकाबले में मात देने के बाद स्पेन यूरो 2012 के फाइनल में पहुंच गया है. इस जीत के साथ झूमे स्पेन के समर्थक.
मुकाबले के दौरान चेहरे के हाव-भाव पल-पल बदलते रहते हैं.
समर्थन दिखाने का सबसे आम अंदाज. हाथों में देश का झंडा होना जरूरी है.
जीत की खुशी का इजहार करते हुए स्पेन फुटबॉल टीम के समर्थक.
मैच के हर पल के रोमांच का मजा लेते हुए स्पेन टीम के समर्थक.
मैच का लुत्फ उठाने के दौरान गंभीर मुद्रा में स्पेन टीम के समर्थक.
पुर्तगाल के लिए पहला हॉफ कुल मिलाकर अच्छा रहा क्योंकि स्पेन के पास कुछ बेहतर मौके आये लेकिन वे इन्हें भुना नहीं पाये जिससे हॉफ टाइम तक स्कोर 0-0 रहा.
स्पेन के फुटबालर अल्वारो अर्बेलोआ के पास नौवें मिनट में गोल करने का मौका था लेकिन वह चूक गये. इसी तरह पुर्तगाल के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो के पास पहले हाफ के 31वें मिनट में गोल करके टीम को बढत दिलाने का मौका था लेकिन वह गलत दिशा में शाट मार बैठे.
फुटबॉल का जुनून दुनिया में मौजूद उसके फैंस के सिर चढ़कर बोलता है.
फुटबॉल का जूनून दुनिया में मौजूद उसके फैंस के सिर चढ़कर बोलता है. ऐसा ही कुछ नजारा यूरो कप-2012 के दौरान देखने को मिल रहा है.
लोग अपनी पसंदीदा टीम और खिलाड़ी को चीयर करने के लिए अलग-अलग और अजीबोगरीब वेशभूषा धारण कर स्टेडियम पहुंच रहे है.
एक फुटबॉल प्रशंसक के चेहरे पर देखने को मिला रंगों का अनोखा तालमेल.
इस प्रशंसक ने लिया तितली की कलाकारी का साथ.
अगर स्टेडियम में हो ऐसी खूबसूरती तो कैमरे की नजर सिर्फ मैदान पर कैसे सीमित रहे.
इटली के समर्थक टीम का मनोबल बढ़ाते हुए.
समर्थक अपनी टीम का मनोबल बढ़ाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं.
जब गेंद और गोल पोस्ट से बात न बने. तो जीतने के लिए इन पहलवानों की मदद भी ली जा सकती है.
देश के झंडे को दर्शाने के लिए कलाकारी का इस्तेमाल भी किया गया.
मैच से पहले तैयारी में जुटी पुर्तगाल टीम की एक समर्थक.
कई प्रशंसकों का समर्थन करने का अंदाज बिल्कुल ही निराला होता है.
जब उठा रहे हों मैच का मजा...तो एक फोटो तो बनता है.
स्टेडियम में घुसने से पहले तैयारी पूरी होनी चाहिए. चेहरा रंगवाती हुईं एक प्रशंसक.
अपनी टीम का मनोबल बढ़ाती हुई पुर्तगाल की एक समर्थक.
मेजबान टीम पॉलैंड का समर्थन करने आई एक प्रशंसक.
बात फुटबॉल की हो, तो आप खूबसूरती को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं.
मेजबान टीम यूक्रेन के सर्मथक इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले का इंतजार करते हुए.
चेहरे पर देश के झंडे की पेंटिंग और मैच का बेसब्री से इंतजार.
विभिन्न टीमों के समर्थक अपनी टीम का हौसला बढ़ाने के लिए अनोखे रूप में नजर आते हैं.
मुकाबला मैदान पर दो टीमों के बीच होता है पर दर्शक एक दूसरे के साथ मस्ती करने का मौका निकाल ही लेते हैं.
मेजबान टीम यूक्रेन के खिलाफ शानदार जीत के बाद इंग्लैंड टीम के फैन के खुशी का ठिकाना नहीं था.
डेनमार्क टीम के इस समर्थक के पास ताली बजाने के लिए दो हाथ और भी हैं.
मैच से पहले यूक्रेन टीम के फैन के चेहरे पर खुशी का ठिकाना नहीं था. हालांकि मैच के बाद नजारा कुछ और था.
डेनमार्क और जर्मनी के मुकाबले से पहले एक दूसरे को किस करता हुए एक जोड़ा.
हर प्रशंसकों का अपनी टीम को चीयर करने का अंदाज जुदा होता है. टी शर्ट पर स्पेन लिखवाए हुए समर्थक.
पुर्तगाल के खिलाफ हॉलैंड टीम की हार से निराश समर्थक.
क्रोएशिया-स्पेन के मुकाबले का लुत्फ उठाती हुईं महिला समर्थक.
यूरो 2012 के मुकाबले से पहले फ्रांस टीम की समर्थक अपने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाती हुईं.
सिर पर फूल-पत्तों का गुलदस्ता. मैच देखने का अंदाज अनूठा है.
सिर्फ वेशभूषा ही नहीं, प्रशंसक कई अनोखे तरीके से टीम का मनोबल बढ़ाते हैं.
जीत की खुशी और हार के सदमे का अंदाजा चेहरे के हावभाव से लगाया जा सकता है.
मैच से पहले फोन पर अपने दोस्तों के साथ गुफ्तगू करना भी जरूरी है.
खूबसूरत बाहों पर टूर्नामेंट का नाम. यूरो 2012.
सिर पर विग, चेहरे पर झंडे का रंग और माथे पर देश का नाम.
विग और चेहरे पर झंडे के रंग का अनोखा तालमेल.
यूक्रेन टीम का एक प्रशंसक इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले अपने देश का राष्ट्रगान गाते हुए.
फुटबॉल के प्रशंसकों के कोई उम्र सीमा नहीं होती.
सिर पर फूलों का गुलदस्ता. जनाब, एक पल आप भी सोचेंगे कहीं कोई ब्यूटी कॉनटेस्ट तो नहीं.
इसे कहते हैं खेल का असली प्रशंसक. गाल की एक तरफ इंग्लैंड, तो दूसरी तरफ यूक्रेन का झंडा.
चेहरे पर मुखौटा ही सही. पर क्वीन एलिजाबेथ की एक प्रशंसक मैच का लुत्फ उठाने स्टेडियम पहुंचीं.
मैच से पहले साज-सज्जा पर भी ध्यान देना जरूरी है. अपने नाखूनों को निहारती हुई एक प्रशंसक.
ऐसा लगता है कि जनाब टीम का समर्थन तो करने आए ही हैं. साथ में विपक्षियों को डराने के लिए भी.
कभी-कभी मैदान के बाहर सूर्खियां अपने आप बन जाती है.
इसे कहते हैं ALL England.
मैच से पहले अपने चेहरे पर देश के झंडे का रंग चढ़वाता हुआ एक समर्थक.
इटली टीम की इस प्रशंसक ने अपने चेहरे पर झंडे का रंग ही नहीं देश का मानचित्र भी बनवा डाला.
बच्चों के बीच फुटबॉल की लोकप्रियता का अंदाजा इस तस्वीर से लगाया जा सकता है.
सिर्फ झंडे का रंग ही क्यों, चेहरे पर किसी तरह की कलाकारी टीम का मनोबल बढ़ाने का काम आ सकती है.
हम बच्चे हैं तो क्या हुआ.....जोश में हम किसी से कम नहीं.
मैच शुरू होने से पहले गंभीर सोच में जर्मनी टीम की प्रशंसक.
साथी जरा हाथ बढ़ाना. मोहतरमा के चीयर करने का अंदाज ही कुछ ऐसा है.
मौका हो टीम के मनोबल बढ़ाने का. तो प्रशंसक पीछे कैसे रहें.
वारियर के ड्रेस में टीम का मनोबल बढ़ाता हुआ एक प्रशंसक.
फुटबॉल के मैदान में फैशन का अनोखा तड़का देखने को मिलता है.
जरा चश्मे के सहारे लिया जाए मैच का मजा.
कुछ फूल नकली होकर भी खूबसूरत लगते हैं.
मस्ती के दौरान प्रशंसक कभी-कभार गंभीर भी नजर आते हैं.
मैच के हर पल में इस कदर मशगूल हो जाते हैं प्रशंसक कि पल-पल बदलते हैं उनके चेहरे के हाव-भाव.
स्टेडियम से बाहर करतब दिखाते हुए कलाकार.
खेल के जरिए सिर्फ प्रतिस्पर्धा नहीं बढ़ती. बढ़ता तो प्यार भी है.
बस खेल का दीवाना होना चाहिए. उम्र की कोई सीमा नहीं होती.
जब कैमरा हो सामने तो पोज करने में पीछे क्यों रहे फुटबॉल प्रशंसक.
इसे कहते हैं...Click Me Please.
ग्रीस टीम का एक प्रशंसक अपने शरीर पर लिखे शब्दों से देश की आर्थिक स्थिति पर टिप्पणी करते हुए.
फुटबॉल का हर मुकाबला होता है Joy Ride. ऐसे में तैयारी पूरी होनी चाहिए.
कभी-कभार क्रिकेट मैदान में भी दिख जाता है आयरलैंड टीम के समर्थकों का यह अनोखा अंदाज.
मैच शुरू होने से पहले कैमरे के लिए पोज करती हुईं इटली टीम की एक समर्थक.
इटली टीम ने क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है. प्रशंसकों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है.
लाल प्यार ही नहीं पॉलैंड सर्मथकों के कपड़ों का भी रंग होता है.
जीतती है टीम पर ईनाम कभी-कभार साथी को मिल जाता है.
अपनी टीम का मनोबल बढ़ाते हुए हॉलैंड टीम के समर्थक.
अपनी टीम का मनोबल बढ़ाते हुए हॉलैंड टीम के समर्थक.
अपनी टीम का मनोबल बढ़ाने के लिए प्रशंसक अपनाते हैं अनोखे नुस्खे.
मैच समर्थन के दौरान कभी-कभी मिल जाता है प्यार का साथ.
इन्हें महिला समझने की गलती न करें. यह तो सर्मथन का मुखौटा है.
हार का सदमा फुटबॉल समर्थकों के चेहरे पर साफ दिख जाता है.
कभी-कभार प्रशंसक स्तब्ध भी दिखते हैं.
जीत हो या गोल. प्रशंसक टीम की खुशी में शामिल होने का कोई मौका नहीं छोड़ते.
मैच का लुत्फ उठाने के लिए ऐसे चश्मों की भी जरूरत होती है!
यूक्रेन टीम की एक समर्थक अपने हाथों में देश के नाम का बैनर लिए हुए.
घर हो या स्टेडियम. महिलाएं मेकअप करना नहीं भूलतीं.
कुछ प्रशंसकों की वेशभूषा डराने के भी काम आ सकती है.
अंदाज अपना-अपना. इस तस्वीर को देखकर आप भी यही कहेंगे.
फ्रांस टीम की एक समर्थक अपनी टीम का मनोबल बढ़ाती हुईं.
कभी-कभार प्रशंसक स्तब्ध भी दिखते हैं.
अपनी टीम का समर्थन करने के लिए स्टेडियम जाती हुई एक महिला.
अपनी टीम का स्टेडियम में समर्थन कर पाना इतना आसान भी नहीं होता. नीदरलैंड के इस समर्थक की वेशभूषा को देखकर आप भी यही कहेंगे.
जब मैच का लुत्फ उठाने आएं हो तो मन की बात बताने से क्यों परहेज.
स्टेडियम में दर्शक दीर्घा में रूस के प्रशंसकों द्वारा लाया गया अनोखा बैनर.
खुशी के भाव को दर्शाती हुईं पॉलैंड की एक समर्थक.
मैच शुरू होने के पहले देश के राष्ट्रीय चिन्ह को चूमता हुआ पॉलैंड का एक प्रशंसक.
चेहरे पर दिल का लोगो. किसी का भी दिल जीतने के लिए काफी है.
चेहरे पर दिल का लोगो. किसी का भी दिल जीतने के लिए काफी है.
स्पेन के खिलाफ मुकाबले से पहले इटली के समर्थकों की तिकड़ी.
ये भी है प्रशंसकों की तिकड़ी. पर इन सबका अंदाज भी जुदा है.
टीम प्रशंसक अपने चहेते खिलाड़ियों की तस्वीर उतारने का कोई मौका नहीं छोड़ते.