महेंद्र सिंह धोनी का अपना अंदाज है. चाहे वह मैदान पर क्रिकेट की बात हो या फिर पत्रकारों के सवालों के जवाब. धोनी का हेलीकॉप्टर शॉट हर जगह काम आता है. वह विरोधी बॉलरों की गेंदों का मुंहतोड़ जवाब हेलीकॉप्टर शॉट देते हैं तो पत्रकारों के सवालों के जवाब में कुछ ऐसा कह जाते हैं कि हर कोई एक पल सोचने के लिए मजबूर हो जाता है या फिर अपनी हंसी नहीं रोक पाता है. आइए एक नजर डालते हैं धोनी के इन मजेदार बातों पर...
सवाल- ब्रिस्बेन टेस्ट में शिखर धवन और विराट कोहली के बीच झगड़ा हुआ था?
धोनी ने भौंहे चढ़ाते हुए मजाकिया लहजे में कहा, 'दरअसल विराट ने चाकू लिया और शिखर को मार दिया. धवन चोट से उबरे और फिर हमने उन्हें बल्लेबाजी के लिए मजबूर किया. ये सब कहानियां हैं. मार्वल या वॉर्नर ब्रदर्स को इसका इस्तेमाल करके एक अच्छी फिल्म बना देनी चाहिए. मुझे नहीं पता ये सब कहां से आता है.'
इंग्लैंड (2011) और ऑस्ट्रेलिया (2011-12) के व्हाइट वाश के बीच चुनने के सवाल पर
धोनी बोले, 'आप मर जाते हैं तो आप मर जाते हैं. यह नहीं देखते कि मरने का कौन सा तरीका बेहतर है.'
खाली पांव फुटबॉल खेलने के सवाल पर
बांग्लादेश में वर्ल्ड कप टी20 सेमीफाइनल मुकाबले से पहले प्रैक्टिस सेशन में खाली पांव फुटबॉल खेलने के सवाल पर धोनी ने कहा, 'क्या करें यार! पैसे खत्म हो गए.'
परिवार आगे बढ़ाने के सवाल पर
इंग्लैंड की वेबसाइट alloutcricket.com को दिए इंटरव्यू में परिवार आगे बढ़ाने के सवाल पर धोनी ने कहा था, 'उम्मीद करता हूं! हम प्रैक्टिस कर रहे हैं!'
शादी से पहले उनके रिलेशनशिप पर आनी वाली खबरों पर
धोनी बोले, 'आप लोग हर दूसरे दिन मेरी गर्लफ्रेंड बदल देते हैं. कृप्या करके एक को कुछ दिन बने रहने दो.'
रवि शास्त्री से बोले धोनी, आपको गलत साबित किया
2007 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद धोनी बोले, 'शुरुआत करने से पहले मैं कहना चाहूंगा कि मैंने क्रिकइंफो पर आपका एक आर्टिकल पढ़ा. आपने कहा था कि ऑस्ट्रेलिया सबसे मजबूत दावेदार है. आज मुझे लगता है कि मैंने और मेरी टीम ने आपको गलत साबित कर दिया.'
मीडिया के जरिए इरफान पठान को संदेश
धोनी- मैं तुमपर सवाल नहीं उठा रहा पर तुम्हारी छवि ऐसी हो गई है कि तुम सिर्फ आईपीएल के दौरान फिट रहते हो, रणजी में नहीं. अगर तुम फिट हो जाते हो तो टीम को तुम्हारी जरूरत इंग्लैंड में है. लेकिन इसके लिए तुम्हें फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलना होगा.
मेंडिस की मिस्ट्री के सवाल पर
एशिया कप 2008 के फाइनल में अजंता मेंडिस की गेंदबाजी के बारे एक पत्रकार ने धोनी से पूछा कि आप श्रीलंका के साथ द्विपक्षीय सीरीज में मेंडिस की मिस्ट्री को कैसे सोल्व करेंगे. इस पर धोनी बोले, 'मैं महेला जयवर्धने से बात करूंगा. क्या वो हमारे प्रेक्टिस सेशन के लिए मेंडिस को भेज सकते हैं.'
2009 में टेस्ट मैच से 18 घंटे पहले नेपियर पहुंचने के सवाल पर
धोनी- जहां तक दिमाग का सवाल है तो यह इस बात पर निर्भर है कि आप उसे क्या बताते हो. अगर आप कहो कि यह नेपियर है और तो यह मान लेगा कि यह नेपियर है. लोग कहते हैं कि वह फॉर्म में है. किसी ने आजतक फॉर्म नहीं देखा. यह एक मानसिक अवस्था है.
ऑस्ट्रेलियाई पिचों और परिस्थितियों में भारतीय बल्लेबाजों की परेशानी के सवाल पर
धोनी बोले, 'श्रीसंत के चाह लेने से वह डॉन ब्रेडमैन की तरह बल्लेबाजी नहीं कर सकता.'
ऑस्ट्रेलिया के मौसम पर
धोनी बोले, 'घर पर बैठकर टीवी देख रहा था. कई बार भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज को लेकर बेहद ही जोशीले विज्ञापनों को देखा. विज्ञापन में कहा जा रहा था- इट्स विंटर आउट देयर, एंड समर आउट हियर, सो गेट रेडी टू फील द हीट डाउन अंडर. मैंने इसे गंभीरता से लिया और एक भी जैकेट पैक किया बिना यहां आ गया. हालांकि, आकर एहसास हुआ कि यहां तो ठंड है.