scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

मनीष पांडे ने रात में बल्ले से धूम मचाई, अगले दिन शादी रचाई

मनीष पांडे ने रात में बल्ले से धूम मचाई, अगले दिन शादी रचाई
  • 1/7
टीम इंडिया के बल्लेबाज मनीष पांडे शादी के बंधन में बंध गए हैं. 30 साल के इस धाकड़ बल्लेबाज ने सोमवार को साउथ इंडियन एक्‍ट्रेस आश्रिता शेट्टी से मुंबई में शादी कर ली.

 

मनीष पांडे ने रात में बल्ले से धूम मचाई, अगले दिन शादी रचाई
  • 2/7
रविवार रात सूरत में मनीष पांडे की कप्तानी में कर्नाटक ने रोमांचक फाइनल में तमिलनाडु को 1 रन से हराकर सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट का खिताब जीता था.

 

मनीष पांडे ने रात में बल्ले से धूम मचाई, अगले दिन शादी रचाई
  • 3/7
सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी हासिल करने के बाद वह सीधे मुंबई रवाना हो गए थे. बताया जाता है कि मंगलवार को रिसेप्‍शन होगा, जिसमें कई क्रिकेट सितारों के शामिल होने की संभावना है.
Advertisement
मनीष पांडे ने रात में बल्ले से धूम मचाई, अगले दिन शादी रचाई
  • 4/7
शादी समारोह मंगलवार तक चलेगा, जिसके अगले ही दिन उन्‍हें टीम इंडिया से जुड़ना होगा. गौरतलब है कि भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच 6 दिसंबर को हैदराबाद में खेला जाना है.
मनीष पांडे ने रात में बल्ले से धूम मचाई, अगले दिन शादी रचाई
  • 5/7
मौजूदा क्रिकेट सीरीज के मद्देनजर मनीष पांडे हनीमून पर भी नहीं जा पाएंगे. उन्हें सीधे भारतीय खेमे में अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी.
मनीष पांडे ने रात में बल्ले से धूम मचाई, अगले दिन शादी रचाई
  • 6/7
मनीष पांडे शादी के दौरान क्रीम कलर की शेरवानी और सिल्‍वर कलर के साफे में थे. जबकि 26 साल कीआश्रिता शेट्टी सुनहरे लाल रंग की सिल्‍क साड़ी पहनी हुई थीं. आश्रिता शेट्टी ने साउथ की फिल्‍मों में काम किया है, जिनमें तमिल फिल्में- ओरू कन्नियुम, उड्डयम एनएच 4, इंद्रजीत शामिल हैं.

मनीष पांडे ने रात में बल्ले से धूम मचाई, अगले दिन शादी रचाई
  • 7/7
मनीष पांडे इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने रविवार रात तमिलनाडु के खिलाफ 45 गेंदों पर 60 रन बनाए.

सभी फोटो- सोशल मीडिया से

Advertisement
Advertisement