टोक्यो ओलंपिक की तैयारियों के बीच भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह अपनी मंगेतर मलेशिया की इली सिद्दीकी के साथ बुधवार को जालंधर में परिणय सूत्र में बंध गए.
इली और मनप्रीत 8 साल से एक-दूसरे को जानते हैं. मलेशिया में 2012 में सुल्तान जोहोर कप जूनियर हॉकी टूर्नामेंट के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी, जब मनप्रीत भारतीय जूनियर टीम के कप्तान थे.
Viah di vadhaiyan🎉💐🥂
— Team India (@WeAreTeamIndia) December 17, 2020
Happy '🏑' Wedding @illisaddique and @manpreetpawar07🧡💙❤️
Wishing you a lifetime full of love, happiness and hockey! pic.twitter.com/1OeNtR1iWm
जालंधर के मीठापुर के रहने वाले मनप्रीत और इली का विवाह जीटीबी नगर गुरुद्वारे में संपन्न हुआ. कोरोना महामारी को ध्यान में सीमित संख्या में मेहमानों को आमंत्रित किया गया था.
भारतीय टीम के मौजूदा और पूर्व खिलाड़ी मनदीप सिंह, तलविंदर सिंह, वरुण कुमार, दिलप्रीत सिंह, गुरसाहिबजीत सिंह और शमशेद सिंह विवाह समारोह में शामिल हुए.