scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

मलेशिया की इली संग परिणय सूत्र में बंधे भारतीय हॉकी कप्तान मनप्रीत

Manpreet Singh-Illi Saddique (Twitter)
  • 1/5

टोक्यो ओलंपिक की तैयारियों के बीच भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह अपनी मंगेतर मलेशिया की इली सिद्दीकी के साथ बुधवार को जालंधर में परिणय सूत्र में बंध गए.
 

Manpreet Singh- Illi Saddique (Instagrm)
  • 2/5

इली और मनप्रीत 8 साल से एक-दूसरे को जानते हैं. मलेशिया में 2012 में सुल्तान जोहोर कप जूनियर हॉकी टूर्नामेंट के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी, जब मनप्रीत भारतीय जूनियर टीम के कप्तान थे.

Manpreet Singh
  • 3/5

जालंधर के मीठापुर के रहने वाले मनप्रीत और इली का विवाह जीटीबी नगर गुरुद्वारे में संपन्न हुआ. कोरोना महामारी को ध्यान में सीमित संख्या में मेहमानों को आमंत्रित किया गया था.

Advertisement
Manpreet Singh- Illi Saddique (Instagrm)
  • 4/5

भारतीय टीम के मौजूदा और पूर्व खिलाड़ी मनदीप सिंह, तलविंदर सिंह, वरुण कुमार, दिलप्रीत सिंह, गुरसाहिबजीत सिंह और शमशेद सिंह विवाह समारोह में शामिल हुए.

Manpreet Singh- Illi Saddique (Instagrm)
  • 5/5

भारतीय टीम का बेंगलुरु के भारतीय खेल प्राधिकरण केंद्र स्थित अभ्यास शिविर हाल ही में खत्म हुआ है. कोरोना लॉकडाउन के दौरान खिलाड़ी इसी केंद्र पर थे. मनप्रीत समेत छह हॉकी खिलाड़ी अगस्त में कोरोना पॉजिटिव भी पाए गए थे.

Advertisement
Advertisement