मार्टिन गप्टिल का ये रन आउट निर्णायक साबित हुआ और तब ट्विटर पर फैंस ने इस रन आउट की तुलना धोनी के रन आउट से करते हुए 'जैसी करनी-वैसी भरनी' की बात कही थी. फैंस का कहना था कि धोनी को रन आउट करने पर मार्टिन गप्टिल भारत के खिलाफ
सेमीफाइनल मैच में हीरो बने थे, लेकिन वर्ल्ड कप फाइनल में सुपर ओवर की
आखिरी गेंद पर वह रन आउट हो गए, जिससे न्यूजीलैंड के हाथ से वर्ल्ड कप फिसल
गया.