भारत की महिला बॉक्सर एमसी मैरी कॉम लंदन ओलंपिक में अपना मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब हो गई हैं. इस तरह भारत को एक और पदक मिलना तय हो गया है.
एमसी मैरी कॉम ओलम्पिक की मुक्केबाजी प्रतियोगिता के 51 किलोग्राम भार वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं.
पांच बार की विश्व चैम्पियन मैरी कॉम ने भारत के नाम कम से कम एक कांस्य पदक पक्का कर दिया.
मैरी कॉम ने सोमवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ट्यूनीशिया की मारुआ राहाली को 15-6 से हराया. राहाली को पहले दौर में बाई मिला था.
29 वर्षीय मैरी कॉम ने राहाली के खिलाफ पहले दौर में दो, दूसरे दौर में तीन, तीसरे दौर में छह और चौथे दौर में चार अंक हासिल किए.
मंगलवार को होने वाले सेमीफाइनल में मैरी कॉम का सामना मौजूदा विश्व चैम्पियन ब्रिटेन की निकोला एडम्स से होगा, जिन्होंने बुल्गारिया की स्टोयका पेट्रोवा को 16-7 से हराया.