भारत ने सहवाग के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया था. सहवाग 37 रनों की तेज पारी खेलने के बाद कैरेबियाई कप्तान डेरेन सैमी की गेंद पर बोल्ड हुए. सहवाग ने 50 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाया.
इससे पहले, कैरेबियाई टीम की पहली पारी 590 रनों पर सिमट गई. दूसरे दिन के नाबाद बल्लेबाज फिडेल एडवडर्स और देवेंद्र बीशु तीसरे दिन बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे लेकिन अश्विन ने जल्द ही बीशु को बोल्ड कर दिया.
भारत ने चायकाल के बाद राहुल द्रविड़ के रूप में तीसरा विकेट गंवाया. द्रविड़ 82 रन बनाकर मार्लन सैमुएल्स की गेंद पर आउट हुए.
अपने करियर का 63वां अर्धशतक लगाने वाले द्रविड़ ने 149 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके लगाए. द्रविड़ और सचिन तीसरे विकेट के लिए 86 रन जोड़े.
भारतीय क्रिकेट टीम ने वानखेड़े स्टेडियम में जारी तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन वेस्टइंडीज की पहली पारी के स्कोर 590 रनों के जवाब में दिन की समाप्ति तक पहली पारी में तीन विकेट पर 281 रन बना लिए.
द्रविड़ ने 16 रन के निजी योग पर पहुंचने के साथ टेस्ट मैचों में 13,000 रन पूरे किए. इस मुकाम पर पहुंचने वाले द्रविड़ विश्व और भारत के दूसरे बल्लेबाज हैं. द्रविड़ से अधिक रन सिर्फ सचिन ने बनाया है. सचिन के नाम 15153 रन दर्ज हैं.
गंभीर का विकेट 138 रन के कुल योग पर गिरा. द्रविड़ के साथ दूसरे विकेट के लिए 71 रन जोड़ने वाले ने गंभीर 99 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके लगाए.
पहली पारी की तुलना में भारत अभी भी 309 रन पीछे है. सचिन तेंदुलकर 67 और वी.वी.एस. लक्ष्मण 32 रनों पर नाबाद लौटे. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 57 रन जोड़े हैं.
सचिन अपने करियर के 100वें और टेस्ट मैचों में अपने 52वें शतक से 33 रन दूर हैं.
द्रविड़ और सचिन अब टेस्ट मैचों में 63-63 अर्धशतक लगा चुके हैं. यह एक रिकॉर्ड है. ऑस्ट्रेलिया के एलन बार्डर ने भी इतने ही अर्धशतक लगाए हैं.
सचिन अब टेस्ट मैचों में 63 अर्धशतक लगा चुके हैं. यह एक रिकॉर्ड है. ऑस्ट्रेलिया के एलन बार्डर ने भी इतने ही अर्धशतक लगाए हैं.
इस मुकाम पर पहुंचने वाले द्रविड़ विश्व और भारत के दूसरे बल्लेबाज हैं. द्रविड़ से अधिक रन सिर्फ सचिन ने बनाया है. सचिन के नाम 15153 रन दर्ज हैं.
द्रविड़ और सचिन सहित कुल आठ बल्लेबाज अब तक टेस्ट मैचों में 10 हजार या उससे अधिक रन बना चुके हैं. इनमें तीन बल्लेबाज भारत के हैं. भारत के तीसरे बल्लेबाज सुनील गावस्कर हैं, जिनके नाम 10122 रन दर्ज हैं.
भारत ने सहवाग के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया था. सहवाग 37 रनों की तेज पारी खेलने के बाद कैरेबियाई कप्तान डेरेन सैमी की गेंद पर बोल्ड हुए. सहवाग ने 50 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाया.
भारत ने द्रविड़ के अलावा गौतम गंभीर (55) और वीरेंद्र सहवाग (37) के विकेट गंवाए.गंभीर का विकेट 138 रन के कुल योग पर गिरा. द्रविड़ के साथ दूसरे विकेट के लिए 71 रन जोड़ने वाले ने गंभीर 99 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके लगाए.
वीरेंद्र सहवाग (37) एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे.