किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल सीजन 13 का दूसरा शतक जड़ दिया है. मयंक अग्रवाल ने 50 गेंदों में 106 रन ठोक दिए, जिसमें 10 चौके और 7 छक्के शामिल रहे.
मयंक अग्रवाल ने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ दिया है. अग्रवाल ने अपना शतक 45 गेंदों में पूरा किया. वह आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में दूसरे नंबर पर आ गए हैं.
आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय
37 गेंद - यूसुफ पठान 2010
45 गेंद - मयंक अग्रवाल 2020*
46 गेंद - मुरली विजय 2010
47 गेंद - विराट कोहली 2016
48 गेंद - वीरेंद्र सहवाग 2011
मयंक अग्रवाल के 106 रनों की मदद से किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 223/2 रन बनाए. इसके अलावा केएल राहुल ने 54 गेंदों पर 69 रन बनाए. राहुल ने 7 चौके और 1 छक्का लगाया.
अंत के ओवरों में निकोलस पूरन (8 गेंदों पर 25 रन) और ग्लेन मैक्सवेल (9 गेंदों पर 13 रन) ने तूफानी बल्लेबाजी की. केएल राहुल और मयंक अग्रवाल के बीच 183 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई. यह आईपीएल इतिहास की तीसरी सर्वोच्च ओपनिंग पार्टनरशिप है.