ऑस्ट्रेलिया के अपने जमाने के दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने कहा कि वर्तमान समय के क्रिकेटरों में उनका हमवतन पैट कमिंस सबसे संपूर्ण तेज गेंदबाज है. मैक्ग्रा ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो के विभिन्न विषयों पर पूछे गए 25 सवालों के जवाब दिए. मैक्ग्रा से पूछा गया कि अभी क्रिकेट में सबसे पूर्ण तेज गेंदबाज कौन है, उन्होंने कहा, ‘पैट कमिंस. वह जिस तरह से गेंदबाजी करता है वह मुझे पसंद है.’