मयंती लैंगर क्रिकेटर स्टुअर्ट बिन्नी की पत्नी हैं. स्टुअर्ट बिन्नी को वर्ल्ड कप 2015 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया में शामिल किया गया है.
खूबसूरत मयंती लैंगर टीवी पर फुटबॉल और क्रिकेट का ग्लैमरस चेहरा रह चुकी हैं.
मयंती लैंगर और स्टुअर्ट बिन्नी की शादी साल 2012 में हुई. स्टुअर्ट पूर्व क्रिकेटर रॉजर बिन्नी के बेटे हैं.
मयंती ने दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज से स्नातक किया.
मयंती भारत की चर्चित टीवी प्रस्तोताओं में से एक हैं.
फुटबॉल में मयंती की रुचि अमेरिका में रहने के दौरान हुई.
मयंती अपने शुरुआती दिनों में कॉलेज की फुटबॉल टीम में भी थी और बाद में फीफा बीच फुटबॉल में गेस्ट एंकर रहती थीं.
गेस्ट एंकर के तौर पर वह बहुत पॉपुलर हुईं और उन्हें जी स्पोर्ट्स के फुटबॉल कैफे का एसोसिएट प्रोड्यूसर बनाया गया.
मयंती एडवर्टाइजिंग या ग्राफिक डिजाइनिंग के क्षेत्र में जाना चाहती थीं, क्योंकि वह कॉलेज में इलस्ट्रेटर थीं.
मयंती कहती हैं कि वह कम बातचीत करने वाली लड़की हैं और उनके लिए करियर बहुत जरूरी है.
मयंती ने साल 2013 में इंडियन बैडमिंटन लीग के लिए भी काम किया है.
2011 क्रिकेट वर्ल्डकप होस्ट करने वाली एंकर भी मयंती लैंगर ही हैं.
यही नहीं, मयंती ने 2010 में दिल्ली में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स को भी चारू शर्मा के साथ होस्ट किया.
मयंती 2010 फीफा वर्ल्डकप की होस्ट बनी. ईएसपीएन में उनके साथ जॉन डाइक्स ने शो होस्ट किया.
मयंती दिल्ली में हुए नेहरू कप की एंकर भी रहीं.
इसके बाद मयंती ने जी नेटवर्क के कई फुटबॉल शो किए.