scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

IPL मैच में अंपायर के लहराते बाल देख सभी रह गए हैरान, जानें क्या है 'राज'

Pashchim Pathak
  • 1/6

रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) और मुंबई इंडियंस (MI) के मुकाबले का नतीजा दो सुपर ओवरों के बाद निकला. इससे पहले रविवार को ही दिन वाला मैच भी सुपर ओवर तक खिंचा, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को हराया था. यह मैच एक और खास वजह से सुर्खियों में रहा.

Pashchim Pathak
  • 2/6

दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच रविवार को अबु धाबी में खेले गए मैच में लंबे बालों वाले अंपायर पश्चिम पाठक सुर्खियों में आ गए. सोशल मीडिया पर उनके के कंधों तक बालों की जमकर चर्चा हो रही है.

Pashchim Pathak
  • 3/6

लंबे बालों वाले पाठक को गेंदबाजी छोर पर झुक कर खड़े होकर अंपायरिंग करते देखा गया. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने ट्वीट किया, ‘पश्चिम पाठक, जिन्होंने हैदराबाद और कोलकाता के बीच खेले गए मैच में अंपायरिंग की वो धोनी से प्रेरित लगते हैं.’ 

Advertisement
Pashchim Pathak
  • 4/6

43 साल के पश्चिम पाठक 2014 से इंडियन प्रीमियर लीग में अंपायरिंग कर रहे हैं. यह उनका आठवां मैच था. उन्होंने 2012 में दो महिला वनडे इंटरनेशनल मैचों में भी अंपायरिंग की.

Pashchim Pathak
  • 5/6

2015 में पश्चिम पाठक अंपायरिंग करते समय हेलमेट पहनने वाले पहले भारतीय अंपायर बने थे. उन्होंने तब घरेलू सीजन के विजय हजारे ट्रॉफी मैच के दौरान हेलमेट पहना था. दरअसल, उन्होंने रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान साथी अंपायर को सिर पर गेंद लगते देखा था.

(यह तस्वीर 2016 की है, जब वह मुंबई में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन XI v इंग्लैंड XI के बीच टी 20 वर्ल्ड कप के वॉर्म-अप मैच में हेलमेट लगाकर उतरे थे.)

Pashchim Pathak
  • 6/6

पश्चिम पाठक तमिलनाडु में रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान स्क्वॉयर लेग पोजिशन पर थे, जब ऑस्ट्रेलियाई अंपायर जॉन वार्ड के सिर पर शॉट जा लगा था. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के बीच अंपायरों के 'एक्सचेंज प्रोग्राम' के तहत वार्ड भारत में अंपायरिंग कर रहे थे.

(तस्वीर में पश्चिम पाठक आईपीएल 2014 के दौरान साथी अंपायर कुमार धर्मसेना के साथ)  

Advertisement
Advertisement