वर्ल्ड टी20 में सुपर 10 के मैचों की शुरुआत के साथ ही बल्लेबाजों का धमाल भी शुरू हो गया है. बल्लेबाजों ने जमकर रन बरसाना शुरू कर दिया है. पहले क्रिस गेल ने ताबड़तोड़ शतक लगाकर अपनी टीम को टूर्नामेंट में पहली जीत दिलाई तो वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड ने जो रूट की आक्रमक पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 230 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर पार कर लिया. गेल ने एक बार फिर अपना रंग बिखरते हुए वर्ल्ड टी20 कप इतिहास का सबसे तेज शतक लगा दिया. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 47 गेंदों में शतक लगाया. आगे देखें वर्ल्ड टी20 की और भी ऐसी पारियां, जो हमेशा यादों में ताजा रहेंगी.
पहले वर्ल्ड टी20 में भारत के युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ 16 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली. इस पारी की खासियत थी कि इसमें युवराज सिंह ने 6 गेंदों में 6 छक्के लगाए थे और सबसे तेज अर्धशतक भी बनाया, जो कि आज भी रिकॉर्ड है. युवराज ने 12 गेंदों में 50 रन पूरे कर लिए थे.
हाल ही में क्रिकेट को अलविदा कहने वाले एक और विध्वंसक बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम भी वर्ल्ड टी20 में ऐसी पारी खेल चुके हैं, जिसे भूल पाना मुश्किल होगा. 2012 में हुए वर्ल्ड टी20 में मैकुलम ने बांग्लादेश के खिलाफ 58 गेंदों में 123 रनों की पारी खेली. ये वर्ल्ड कप इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी पारी है.
मिस्टर क्रिकेट यानी माइक हसी की 2010 के वर्ल्ड टी20 में पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ 24 गेंदों में खेली गई 60 रनों की पारी बेहद खास थी. हसी ने बेहद अहम मौके पर ये पारी खेली और टीम को फाइनल तक पहुंचाया.
इंग्लैंड के लिए ओपनिंग करने वाले एलेक्स हेल्स की 2014 के वर्ल्ड टी20 में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई पारी अद्भुत थी. हेल्स ने मुश्किल हालातों में 64 गेंदों में 116 रन बनाकर अपनी टीम को विजयी बनाया.
वर्ल्ड टी20 इतिहास के पहले मैच में ही गेल ने अपना जलवा बिखेर दिया था. गेल ने अफ्रीका के खिलाफ सिर्फ 57 गेंदों में 117 रनों की पारी खेली. हालांकि इस मैच को वेस्टइंडीज हार गया लेकिन हर किसी ने गेल का लोहा एक बार फिर माना.
भारत के युवराज सिंह ने 2007 के वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में एक और दमदार पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 30 गेंदों में 70 रन बनाए, जिसकी बदौलत टीम इंडिया फाइनल में पहुंची और वर्ल्ड टी20 की पहली विजेता बनी.