ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने दुनिया के 7 महान बल्लेबाजों का चयन किया है. क्लार्क ने जिन 7 बल्लेबाजों का चयन किया है वे सब क्लार्क के समय में खेल चुके हैं और इनमें दो भारतीय बल्लेबाज भी शामिल हैं.
2/7
क्लार्क ने बिग स्पोर्ट्स ब्रेकफास्ट को दिए इंटरव्यू में दुनिया के 7 बेस्ट बल्लेबाजों का चयन किया, जिसमें भारत के सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली भी शामिल हैं.
3/7
इसके अलावा उन्होंने अन्य पांच बल्लेबाजों में ब्रायन लारा, रिकी पोंटिंग, कुमार संगकारा, जैक कैलिस और एबी डिविलियर्स को चुना है.
Advertisement
4/7
क्लार्क ने सचिन के बारे में कहा, 'सचिन को आउट करना बहुत मुश्किल था. वह तकनीकी रूप से काफी सक्षम थे. उनके पास कोई कमजोरी नहीं थी.
5/7
2015 में ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप जिताने वाले क्लार्क ने भारतीय कप्तान विराट कोहली के बारे में कहा कि वह तीनों प्रारूपों में बेहतरीन बल्लेबाज हैं.
6/7
माइकल क्लार्क ने कहा, 'विराट कोहली का वनडे और टी-20 रिकॉर्ड अद्भुत है और साथ ही उन्होंने टेस्ट में भी अपना दबदबा बनाया है.'
7/7
माइकल क्लार्क के चुने हुए 7 महान खिलाड़ी: सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, ब्रायन लारा, रिकी पोंटिंग, कुमार संगकारा, जैक कैलिस और एबी डीविलियर्स.