scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

माइक टायसन 15 साल बाद बॉक्सिंग रिंग में कर रहे वापसी, ये है वजह

माइक टायसन 15 साल बाद बॉक्सिंग रिंग में कर रहे वापसी, ये है वजह
  • 1/5
माइक टायसन मुक्केबाजी की दुनिया में वापसी कर रहे हैं. टायसन के मुक्कों की धमक एक बार फिर दिखेगी. एक तरफ दुनिया कोविड 19 से मुकाबला कर रही है, वहीं टायसन 15 साल बाद बॉक्सिंग रिंग में वापसी करने वाले हैं.  टायसन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'मैं वापसी कर रहा हूं.'

(Getty Image)
माइक टायसन 15 साल बाद बॉक्सिंग रिंग में कर रहे वापसी, ये है वजह
  • 2/5
बॉक्सिंग की दुनिया में 80 के दशक में राज करने वाले हैवीवेट बॉक्सर माइक टायसन चैरिटी के लिए बॉक्सिंग रिंग में उतरेंगे. 53 साल के टायसन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. जिसमें वह प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं.

 

 

माइक टायसन 15 साल बाद बॉक्सिंग रिंग में कर रहे वापसी, ये है वजह
  • 3/5
टायसन चैरिटी के लिए पैसा जमा करना चाहते हैं. वो इस पैसे से बेघर लोगों की सहायता करेंगे. चैरिटी मैच के लिए टायसन लगातार प्रैक्टिस कर रहे हैं. उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला 2005 में केविन मैकब्राइड के खिलाफ खेला था. हार के साथ ही अपना 20 साल का करियर खत्म करना पड़ा था.

(Getty Image)
Advertisement
माइक टायसन 15 साल बाद बॉक्सिंग रिंग में कर रहे वापसी, ये है वजह
  • 4/5
माइक टायसन का प्रोफेशनल बॉक्सिंग करियर बेहद अद्भुत रहा है. वह कुल 58 फाइट में उतरे और 50 में जीत हासिल की. उनमें 44 नॉकआउट जीत शामिल हैं. 6 में उन्हें हार मिली, जबकि 2 मुकाबलों में वह नहीं लड़े.  टायसन का करियर हमेशा विवादों में रहा. करियर के अंतिम दिनों में वह विरोधी मुक्केबाज को हराने के लिए रिंग में  हर तरह के हथकंडे अपनाने लगे थे.

(Getty Image)
माइक टायसन 15 साल बाद बॉक्सिंग रिंग में कर रहे वापसी, ये है वजह
  • 5/5
भले ही टायसन विवादों में रहे हों, लेकिन उन्हें ऑल टाइम ग्रेट बॉक्सर कहा जाता है. टायसन ने 1986 में 20 साल की उम्र में ट्रेवर बेबरिक का रिकॉर्ड तोड़ दुनिया का सबसे युवा हैवीवेट चैम्पियन होने का रिकॉर्ड दर्ज कराया था, जो आज भी बरकरार है.

(Getty Image)
Advertisement
Advertisement