scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

#MindRocks16 में पहुंची साक्षी मलिक, कहा, 'जिंदगी पूरी तरह से बदली'

#MindRocks16 में पहुंची साक्षी मलिक, कहा, 'जिंदगी पूरी तरह से बदली'
  • 1/7
देश के सबसे बड़े यूथ फेस्टिवल इंडिया टुडे #MindRocks16 में रियो ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडल विजेता साक्षी मलिक ने खुलकर अपने विचार रखे, और युवाओं को अपनी कामयाबी के बारे में बताया. उन्होंने हर सवाल का बड़ी बेबाकी से जवाब दिया.
#MindRocks16 में पहुंची साक्षी मलिक, कहा, 'जिंदगी पूरी तरह से बदली'
  • 2/7
#MindRocks16 के मंच पर साक्षी ने कहा, ‘रियो ओलंपिक में मेडल जीतने के बाद तो जैसे मेरी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है. कुछ नया-नया सा लगने लगा है. लेकिन इस कामयाबी ने दोस्तों को कहीं पीछे छोड़ दिया है.’
#MindRocks16 में पहुंची साक्षी मलिक, कहा, 'जिंदगी पूरी तरह से बदली'
  • 3/7
साक्षी को अपने दोस्तों से मिलने का वक्त नहीं मिल पा रहा है. लगातार हो रहे प्रोग्रामों की वजह से उन्हें दोस्तों से मिलने का समय नहीं मिल पा रहा है.
Advertisement
#MindRocks16 में पहुंची साक्षी मलिक, कहा, 'जिंदगी पूरी तरह से बदली'
  • 4/7
इसके अलावा साक्षी ने बताया कि उन्हें सॉफ्ट टॉयज से भी लगाव है. रियो की कामयाबी के बाद साक्षी के ट्विटर पर एक लाख से ज्यादा फॉलोवर हो गए हैं.
#MindRocks16 में पहुंची साक्षी मलिक, कहा, 'जिंदगी पूरी तरह से बदली'
  • 5/7
यूथ फेस्टिवल#MindRocks16 के खास मौके पर साक्षी का पूरा परिवार मौजूद था और उनके माता-पिता ने इस दौरान ‘बेबी को बेस पसंद है’ गाने पर डांस भी किया. साक्षी की मां ने बताया की साक्षी को टीवी देखना काफी पसंद है पर उन्हें डांस करने का शौक नहीं है.
#MindRocks16 में पहुंची साक्षी मलिक, कहा, 'जिंदगी पूरी तरह से बदली'
  • 6/7
साक्षी मलिक अपनी वेट कैटेगिरी में दुनिया की नंबर चार महिला पहलवान बन गई हैं. उन्होंने रियो ओलंपिक में 58 किलो भारवर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता था.
#MindRocks16 में पहुंची साक्षी मलिक, कहा, 'जिंदगी पूरी तरह से बदली'
  • 7/7
साक्षी ने उम्मीद जताई की वो आने वाले दिनों में देश का नाम ऐसे ही रोशन करने कोशिश करती रहेंगी.
Advertisement
Advertisement