आसिफ ने कहा, 'साल 2006 में भारत की जो टीम पाकिस्तान आई थी, उनके पास काफी मजबूत बल्लेबाजी थी. राहुल द्रविड़ काफी रन बना रहे थे, वीरेंद्र सहवाग ने मुल्तान में हमें काफी धोया था. फैसलाबाद टेस्ट में दोनों टीमों ने 600 रन बनाए थे. हम उनकी बल्लेबाजी गहराई को लेकर चिंतित थे. महेंद्र सिंह धोनी नंबर या आठ पर बल्लेबाजी करते थे.'