scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

7 फीट लंबे PAK गेंदबाज का दावा- मेरी बॉलिंग देख भौचक्के थे कोहली

7 फीट लंबे PAK गेंदबाज का दावा- मेरी बॉलिंग देख भौचक्के थे कोहली
  • 1/8
पाकिस्तान के 7 फीट लंबे तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान हर क्रिकेट फैंस को याद हैं. मोहम्मद इरफान फिलहाल पाकिस्तान क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं. इरफान की लंबाई के कारण उनके खतरनाक पेस और बाउंस से निपटना बल्लेबाजों के लिए बहुत मुश्किल होता था.
7 फीट लंबे PAK गेंदबाज का दावा- मेरी बॉलिंग देख भौचक्के थे कोहली
  • 2/8
एक यूट्यूब शो में इस गेंदबाज ने खुलासा किया है कि जब टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली ने पहली बार उनकी गेंदबाजी का सामना किया तो उनकी स्पीड देखकर कोहली के मुंह से गाली निकल गई थी.

 

7 फीट लंबे PAK गेंदबाज का दावा- मेरी बॉलिंग देख भौचक्के थे कोहली
  • 3/8
मोहम्मद इरफान ने साल 2012-13 में भारतीय सरजमीं पर हुई वनडे सीरीज के बारे में बात की है. बता दें कि तब पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने भारत का दौरा किया था.
Advertisement
7 फीट लंबे PAK गेंदबाज का दावा- मेरी बॉलिंग देख भौचक्के थे कोहली
  • 4/8
मोहम्मद इरफान ने बताया कि 2012-13 के पाकिस्तान टीम के भारत दौरे पर विराट कोहली उनकी पेस और बाउंस देखकर भौचक्के रह गए थे और उनके मुंह से गाली निकल गई.
7 फीट लंबे PAK गेंदबाज का दावा- मेरी बॉलिंग देख भौचक्के थे कोहली
  • 5/8
इरफान ने कहा, 'भारत दौरे से पहले विराट कोहली को बताया गया कि मैं 130-135 की स्पीड से बॉलिंग करता हूं. यहां तक कि कोहली ने खुद मुझे खुद कहा था कि उनके कोच ने उन्हें बताया था कि मैं 130-135 की स्पीड का गेंदबाज हूं'
7 फीट लंबे PAK गेंदबाज का दावा- मेरी बॉलिंग देख भौचक्के थे कोहली
  • 6/8
इरफान ने कहा, 'जब मैं भारत दौरे पर अपना पहला ओवर डाल रहा था तो कोहली ड्रेसिंग रूम से मुझे देख रहे थे. तब मैंने 145+ की स्पीड से बॉल फेंकी.'
7 फीट लंबे PAK गेंदबाज का दावा- मेरी बॉलिंग देख भौचक्के थे कोहली
  • 7/8
मोहम्मद इरफान ने बताया, 'इसके बाद अगली गेंद मैंने 147 की स्पीड से डाली, जिसे देखकर कोहली हैरान रह गए और उन्होंने अपने कोच से पूछा कि उन्हें झूठ बताया गया है कि इस बॉलर से कोई दिक्कत नहीं होगी.'
7 फीट लंबे PAK गेंदबाज का दावा- मेरी बॉलिंग देख भौचक्के थे कोहली
  • 8/8
मोहम्मद इरफान ने खुलासा किया कि खुद विराट कोहली ने मुझसे कहा था, 'मैंने अपने साथ बैठे व्यक्ति को गाली देकर पूछा कि मोहम्मद इरफान कैसा मीडियम फास्ट बोलर है, जो 150 कि.मी प्रतिघंटे की रफ्तार से बॉलिंग करता है.' पाकिस्तान के लिए मोहम्‍मद इरफान ने 2010 में डेब्यू किया था. इरफान ने अब तक 4 टेस्ट, 60 वनडे इंटरनेशनल और 22 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं.
Advertisement
Advertisement