मोहम्मद शमी ने अपने खेल से सभी को प्रभावित किया है. 9 मार्च 1990 को जन्में इस गेंदबाज ने बहुत कम समय में टीम इंडिया में अपनी मजबूत जगह बना ली है.
बंगाल के इस गेंदबाज ने टीम इंडिया में जगह बनाने से पहले महज 15 फर्स्ट क्लास और 15 लिस्ट ए मैच खेले थे.
पाकिस्तान के खिलाफ जनवरी 2013 में उन्हें दिल्ली वनडे के लिए टीम में चुना गया.
शमी ने पहले वनडे इंटरनेशनल में 9 ओवर फेंके और महज 23 रन खर्च कर एक विकेट झटका.
इस मैच में शमी ने 4 मेडन ओवर फेंके और पहले ऐसे भारतीय गेंदबाज बन गए जिसने डेब्यू मैच में इतने मेडन ओवर फेंके.
वेस्टइंडीज के खिलाफ 2013 के अंत में उन्हें टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने का मौका मिला. शमी ने इस मैच में 71 रन देकर 4 विकेट झटके. शमी बहुत तेज गेंदबाजी नहीं करते हैं लेकिन उनकी खासियत है कि वो नई और पुरानी दोनों तरह की गेंद से मूवमेंट हासिल कर लेते हैं.