लॉकडाउन में भारतीय क्रिकेटर्स एक दूसरे से बात करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर रहे हैं. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इंस्टाग्राम लाइव पर पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान के साथ बातचीत में ड्रेसिंग रूम के कई राज बताए.
2/9
मोहम्मद शमी ही नहीं बल्कि इरफान पठान ने भी अपने समय में हुए कई यादगार लम्हों को फिर से याद किया है. इरफान पठान ने कहा कि जब वो टीम में आए थे तो सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली जैसे सीनियर खिलाड़ियों के सामने उन्हें बहुत अनुशासन में रहना पड़ता था.
3/9
इसके बाद इरफान पठान ने मोहम्मद शमी से पूछा कि मौजूदा भारतीय टीम के जूनियर खिलाड़ी कैसे हैं? मोहम्मद शमी ने बताया कि ड्रेसिंग रूम में सबसे ज्यादा मस्ती और शरारत युजवेंद्र चहल करते हैं जो सीनियर-जूनियर का लिहाज नहीं करते हैं.
Advertisement
4/9
मोहम्मद शमी ने बताया कि पहले जितने सीनियर खिलाड़ी थे तो पास आकर बात करते थे, युजवेंद्र चहल तो सीनियर को मारकर चले जाते हैं. वो उन्हें काट लेते हैं. चहल बहुत मसखरी करते हैं.'
5/9
इसके बाद शमी ने चहल को लेकर एक वाकया सुनाया कि मैं एक बार थका हुआ ड्रेसिंग रूम में पहुंचा और चहल ने मुझे कहा कि कोने में आओ, हम तुमको ठोकेंगे, बहुत मारेंगे, मैंने कहा शक्ल देख जाकर आईने में.'
6/9
शमी ने बताया कि शिखर धवन बहुत ही भुलक्कड़ है. एक दिन विराट भाई ने बताया कि मैं क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए उतरा तो मैंने धवन से पूछा कि गेंदबाज क्या डॉट बॉल डाल रहा है तो धवन ने कहा फास्ट बॉलिंग.'
7/9
इरफान पठान ने मोहम्मद शमी को बताया कि मैंने एक बार आईपीएल में मुंबई के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की और डेथ ओवरों में काफी कम रन दिए और पोलार्ड का विकेट भी लिया. इसके बाद अगले मैच में धवन ने सिर्फ एक ओवर मुझे दिया. जब मैदान से बाहर आ गए तो उसने मुझे कहा मैं तो तुझे ओवर कराना ही भूल गया.'
8/9
मोहम्मद शमी ने ऋषभ पंत को लेकर कहा कि 'ऋषभ पंत बहुत ही स्टाइल से रहता है. वो पंगे भी लेता है. मेरे साथ वो रूम पार्टनर जैसा रहता है. मेरे साथ ही खाना खाता है. पंत के अंदर बहुत टैलेंट है. पंत के बल्ले से गेंद ऐसे निकलती है कि क्या बताऊं. वो जिस दिन फटेगा ना तो कयामत ही आ जाएगी.'
9/9
मोहम्मद शमी ने ईशांत शर्मा को कहा, 'ईशांत मेरी सौतन है. टीम का स्टाफ इंतजार करता है कि हम कब झगडेंगे.' सैनी को लेकर शमी ने कहा कि उनका रनअप और एक्शन गजब है. उन्हें देखकर नहीं लगता है कि वो इतनी तेज गेंद फेंकेंगे. सैनी जिम के भूखे हैं. वो लंबा क्रिकेट खेल सकते हैं.'