scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

शमी की वाइफ के डांस पर लोग बोले- रमजान में शर्म करो, अब दिया करारा जवाब

शमी की वाइफ के डांस पर लोग बोले- रमजान में शर्म करो, अब दिया करारा जवाब
  • 1/18
भारत के स्टार फास्ट बॉलर मोहम्मद शमी की वाइफ हसीन जहां ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने एक डांस का वीडियो शेयर कर कुछ लोगों को नाराज कर दिया था.
शमी की वाइफ के डांस पर लोग बोले- रमजान में शर्म करो, अब दिया करारा जवाब
  • 2/18
दरअसल,  हसीन जहां ने अपने एक डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इस वीडियो में हसीन जहां एक पार्टी में 'दम मारो दम' गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं.

 

शमी की वाइफ के डांस पर लोग बोले- रमजान में शर्म करो, अब दिया करारा जवाब
  • 3/18
इसके बाद कुछ लोगों ने हसीन जहां को रमजान के पवित्र महीने में ऐसा नहीं करने की सलाह दी थी. शमी की पत्नी हसीन जहां को डांस के बाद काफी ट्रोल किया गया था. लोगों ने कहा था कि हसीन जहां का मुस्लिम होने के नाते यह करना शर्मनाक है और ये ठीक नहीं है.
Advertisement
शमी की वाइफ के डांस पर लोग बोले- रमजान में शर्म करो, अब दिया करारा जवाब
  • 4/18
इसके बाद हसीन जहां ने अपने डांस के तीन वीडियो शेयर कर आलोचकों को करारा जवाब दिया है.  हसीन जहां ने डांस का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि हाथी चलता है तो कुत्ते भौंकते हैं.

 

शमी की वाइफ के डांस पर लोग बोले- रमजान में शर्म करो, अब दिया करारा जवाब
  • 5/18
हसीन जहां ने इसके बाद एक और वीडियो शेयर किया. इस वीडियो को शेयर करते हुए हसीन जहां ने कैप्शन में लिखा, 'मैंने आग लगा दी है अब तुम फटते रहो.'

 

 

शमी की वाइफ के डांस पर लोग बोले- रमजान में शर्म करो, अब दिया करारा जवाब
  • 6/18
बता दें कि हाल ही में मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह एक पार्टी में 'दम मारो दम' गाने पर डांस करती नजर आ रही थी.
शमी की वाइफ के डांस पर लोग बोले- रमजान में शर्म करो, अब दिया करारा जवाब
  • 7/18
हसीन जहां का यह वीडियो कुछ लोगों को अच्छा नहीं लगा और उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. हसीन जहां ने वीडियो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, 'दुनिया की परवाह करें क्यों.'
शमी की वाइफ के डांस पर लोग बोले- रमजान में शर्म करो, अब दिया करारा जवाब
  • 8/18
कुछ ने लोगों ने हसीन जहां को रमजान के पवित्र महीने में ऐसा नहीं करने की सलाह दी है. एक यूजर ने लिखा, 'शमी  ने  आप  से  शादी  करके  बहुत  बड़ी  गलती  कर  दी.  तलाक  दे  दो  इनोसेंट  शमी  को. क्यों  उसकी  जिंदगी  बर्बाद  कर  रही  हो.'

 

शमी की वाइफ के डांस पर लोग बोले- रमजान में शर्म करो, अब दिया करारा जवाब
  • 9/18
कुछ ने लोगों ने कहा कि दुनिया कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन है, लेकिन इन्हें क्या. हालांकि ये वीडियो पुराना है, लेकिन लोगों ने हसीन जहां को जमकर लताड़ लगाई. 

 

Advertisement
शमी की वाइफ के डांस पर लोग बोले- रमजान में शर्म करो, अब दिया करारा जवाब
  • 10/18
बता दें कि 2018 में मोहम्मद शमी पर उनकी पत्नी हसीन जहां के लगाए गए मारपीट, रेप, हत्या की कोशिश और घरेलू हिंसा जैसे आरोपों के तहत मामला दर्ज कराया था.

शमी की वाइफ के डांस पर लोग बोले- रमजान में शर्म करो, अब दिया करारा जवाब
  • 11/18
हसीन जहां ने शमी और उनके भाई के खिलाफ केस दर्ज करवाया था. शमी के खिलाफ आईपीसी की धारा 498 ए (दहेज उत्पीड़न) और धारा 354 (यौन उत्पीड़न) के तहत मामला दर्ज करवाया, जबकि उनके भाई हासिद अहमद पर धारा 354 (यौन उत्पीड़न) के तहत मामला दर्ज करवाया.

 

 

शमी की वाइफ के डांस पर लोग बोले- रमजान में शर्म करो, अब दिया करारा जवाब
  • 12/18
बता दें कि मोहम्मद शमी ने 6 जून 2014 को कोलकाता की मॉडल हसीन जहां से शादी की थी. हसीन एक मॉडल थीं. फिर वो कोलकाता नाइट राइडर्स की एक चीयर लीडर बनीं.

 

 

View this post on Instagram

#hasinjahanfam #hasinjahan😃😃💃💃

A post shared by hasin jahan (@hasinjahanofficial) on

शमी की वाइफ के डांस पर लोग बोले- रमजान में शर्म करो, अब दिया करारा जवाब
  • 13/18
इस दौरान दोनों की मुलाकात हुई और दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे. फिर शमी ने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी की. शमी 17 जुलाई 2015 को बेटी के पिता भी बने थे. हसीन जहां ने 2014 में शमी से शादी करने के बाद मॉडलिंग छोड़ दी थी.

 

शमी की वाइफ के डांस पर लोग बोले- रमजान में शर्म करो, अब दिया करारा जवाब
  • 14/18
शमी के मुताबिक उन्हें बहुत बाद में पता चला कि हसीन जहां की यह दूसरी शादी है. उनके पहले पति का नाम सैफुद्दीन हैं. वो पश्चिम बंगाल के बीरभूम में स्टेशनरी की दुकान चलाते हैं.
शमी की वाइफ के डांस पर लोग बोले- रमजान में शर्म करो, अब दिया करारा जवाब
  • 15/18
तब मीडिया हसीन जहां के पूर्व पति के पास पहुंचा तो उन्होंने कहा, हमारी शादी 2002 में हुई थी. इस शादी से उन्हें दो बेटियां हुईं. साल 2010 में तलाक हो गया.
Advertisement
शमी की वाइफ के डांस पर लोग बोले- रमजान में शर्म करो, अब दिया करारा जवाब
  • 16/18
सैफुद्दीन ने बताया कि वो हसीन जहां से 10वीं क्लास से प्यार करते थे. सैफुद्दीन ने बताया कि हसीन अपने पैर पर खड़ा होना चाहती थी, लेकिन हमारे घर की महिलाओं को नौकरी करने की इजाजत नहीं. शायद यही रोक हसीन को नापसंद थी. उसने उनसे तलाक ले लिया.
शमी की वाइफ के डांस पर लोग बोले- रमजान में शर्म करो, अब दिया करारा जवाब
  • 17/18
शुरू में हसीन ने मोहम्मद शमी पर कई तरह के आरोप लगाए थे. जो सही नहीं पाए गए. उन्होंने एक आरोप ये भी था कि उसके जेठ मोहम्मद हाशिम अहमद ने उनके साथ बलात्कार किया था. बाद में कोलकाता पुलिस ने जब मेडिकल टेस्ट कराया तो इसकी पुष्टि नहीं हुई.
शमी की वाइफ के डांस पर लोग बोले- रमजान में शर्म करो, अब दिया करारा जवाब
  • 18/18
बता दें कि हसीन जहां से शादी के बाद शमी 17 जुलाई 2015 को बेटी के पिता बने. हसीन जहां कांग्रेस में शामिल हुईं थी. मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष संजय निरुपम ने अपनी मौजूदगी में शमी की पत्नी को पार्टी की सदस्यता दिलाई थी.
Advertisement
Advertisement