भारत के स्टार फास्ट बॉलर मोहम्मद शमी की वाइफ हसीन जहां ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने एक डांस का वीडियो शेयर कर कुछ लोगों को नाराज कर दिया था.
2/18
दरअसल, हसीन जहां ने अपने एक डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इस वीडियो में हसीन जहां एक पार्टी में 'दम मारो दम' गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं.
A post shared by hasin jahan (@hasinjahanofficial) on
3/18
इसके बाद कुछ लोगों ने हसीन जहां को रमजान के पवित्र महीने में ऐसा नहीं करने की सलाह दी थी. शमी की पत्नी हसीन जहां को डांस के बाद काफी ट्रोल किया गया था. लोगों ने कहा था कि हसीन जहां का मुस्लिम होने के नाते यह करना शर्मनाक है और ये ठीक नहीं है.
Advertisement
4/18
इसके बाद हसीन जहां ने अपने डांस के तीन वीडियो शेयर कर आलोचकों को करारा जवाब दिया है. हसीन जहां ने डांस का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि हाथी चलता है तो कुत्ते भौंकते हैं.
A post shared by hasin jahan (@hasinjahanofficial) on
6/18
बता दें कि हाल ही में मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह एक पार्टी में 'दम मारो दम' गाने पर डांस करती नजर आ रही थी.
7/18
हसीन जहां का यह वीडियो कुछ लोगों को अच्छा नहीं लगा और उन्हें ट्रोल करना
शुरू कर दिया. हसीन जहां ने वीडियो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा,
'दुनिया की परवाह करें क्यों.'
8/18
कुछ ने लोगों ने हसीन जहां को रमजान के पवित्र महीने में ऐसा नहीं करने की
सलाह दी है. एक यूजर ने लिखा, 'शमी ने आप से शादी करके बहुत बड़ी
गलती कर दी. तलाक दे दो इनोसेंट शमी को. क्यों उसकी जिंदगी
बर्बाद कर रही हो.'
A post shared by hasin jahan (@hasinjahanofficial) on
9/18
कुछ ने लोगों ने कहा कि दुनिया कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन है, लेकिन
इन्हें क्या. हालांकि ये वीडियो पुराना है, लेकिन लोगों ने हसीन जहां को
जमकर लताड़ लगाई.
A post shared by hasin jahan (@hasinjahanofficial) on
11/18
हसीन जहां ने शमी और उनके भाई के खिलाफ केस दर्ज करवाया था. शमी के खिलाफ
आईपीसी की धारा 498 ए (दहेज उत्पीड़न) और धारा 354 (यौन उत्पीड़न) के तहत
मामला दर्ज करवाया, जबकि उनके भाई हासिद अहमद पर धारा 354 (यौन उत्पीड़न) के
तहत मामला दर्ज करवाया.
A post shared by hasin jahan (@hasinjahanofficial) on
13/18
इस दौरान दोनों की मुलाकात हुई और दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे. फिर शमी
ने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी की. शमी 17 जुलाई 2015 को बेटी के
पिता भी बने थे. हसीन जहां ने 2014 में शमी से शादी करने के बाद मॉडलिंग
छोड़ दी थी.
A post shared by hasin jahan (@hasinjahanofficial) on
14/18
शमी के मुताबिक उन्हें बहुत बाद में पता चला कि हसीन जहां की यह दूसरी शादी
है. उनके पहले पति का नाम सैफुद्दीन हैं. वो पश्चिम बंगाल के बीरभूम में
स्टेशनरी की दुकान चलाते हैं.
15/18
तब मीडिया हसीन जहां के पूर्व पति के पास पहुंचा तो उन्होंने कहा, हमारी
शादी 2002 में हुई थी. इस शादी से उन्हें दो बेटियां हुईं. साल 2010 में
तलाक हो गया.
Advertisement
16/18
सैफुद्दीन ने बताया कि वो हसीन जहां से 10वीं क्लास से प्यार करते थे.
सैफुद्दीन ने बताया कि हसीन अपने पैर पर खड़ा होना चाहती थी, लेकिन हमारे
घर की महिलाओं को नौकरी करने की इजाजत नहीं. शायद यही रोक हसीन को नापसंद
थी. उसने उनसे तलाक ले लिया.
17/18
शुरू में हसीन ने मोहम्मद शमी पर कई तरह के आरोप लगाए थे. जो सही नहीं पाए
गए. उन्होंने एक आरोप ये भी था कि उसके जेठ मोहम्मद हाशिम अहमद ने उनके साथ
बलात्कार किया था. बाद में कोलकाता पुलिस ने जब मेडिकल टेस्ट कराया तो
इसकी पुष्टि नहीं हुई.
18/18
बता दें कि हसीन जहां से शादी के बाद शमी 17 जुलाई
2015 को बेटी के पिता बने. हसीन जहां कांग्रेस में शामिल हुईं थी. मुंबई
कांग्रेस के
अध्यक्ष संजय निरुपम ने अपनी मौजूदगी में शमी की पत्नी को पार्टी की
सदस्यता दिलाई थी.