scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

'धोनी क्रिकेट के बेस्ट फिनिशर, इस घातक गेंदबाज पर भारी है पलड़ा'

'धोनी क्रिकेट के बेस्ट फिनिशर, इस घातक गेंदबाज पर भारी है पलड़ा'
  • 1/6
न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर स्कॉट स्टायरिश का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के पास भारत के लिए खिलाड़ी तैयार करने की क्षमता है और यही कारण है कि मुंबई इंडियंस की तुलना में चेन्नई की टीम बेहतर है.
'धोनी क्रिकेट के बेस्ट फिनिशर, इस घातक गेंदबाज पर भारी है पलड़ा'
  • 2/6
मुंबई इंडियंस ने अब तक चार बार 2013, 2015, 2017 और 2019 में आईपीएल का खिताब जीता है और इनमें से तीन बार उसने फाइनल में चेन्नई को मात दी है जबकि एक बार उसने राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स को हराया है.
'धोनी क्रिकेट के बेस्ट फिनिशर, इस घातक गेंदबाज पर भारी है पलड़ा'
  • 3/6
स्टायरिश का कहना है कि मुंबई और चेन्नई में जब बेस्ट फिनिशर की बात आती है तो धोनी मुंबई के लसिथ मलिंगा पर भारी पड़ते हैं. धोनी ने आईपीएल के 190 मैचों में 4432 रन बनाए हैं. दूसरी तरफ मलिंगा ने 122 आईपीएल मैचों में 170 विकेट चटकाए हैं.
Advertisement
'धोनी क्रिकेट के बेस्ट फिनिशर, इस घातक गेंदबाज पर भारी है पलड़ा'
  • 4/6
स्टायरिश ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम क्रिकेट कनेक्टेड में कहा, 'मेरे पास चार पॉइंट्स हैं. यह कंसिस्टेंसी को लेकर है. सीएसके का प्रदर्शन नॉकआउट मैचों में शानदार रहा है.'
'धोनी क्रिकेट के बेस्ट फिनिशर, इस घातक गेंदबाज पर भारी है पलड़ा'
  • 5/6
स्टायरिश ने कहा, 'आईपीएल से उम्मीद होती है कि वह भारतीय टीम के लिए खिलाड़ी तैयार करें और इस मामले में सीएसके ने सबसे ज्यादा नए खिलाड़ियों को तैयार किया है. टीम की कोशिश नए खिलाड़ियों को तैयार करने की रहती है.'
'धोनी क्रिकेट के बेस्ट फिनिशर, इस घातक गेंदबाज पर भारी है पलड़ा'
  • 6/6
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 12 मैच खेल चुके स्टायरिश ने कहा, 'यह लीग बेस्ट गेंदबाजों के खिलाफ बेस्ट फिनिशर को लेकर है. धोनी बनाम मलिंगा और धोनी भारी पड़ते हैं मलिंगा पर.
Advertisement
Advertisement