धोनी से मिलने के बाद बेहद खुश नजर आ रहे थॉमस ने कहा, ‘जब धोनी खड़गपुर
रेलवे स्टेशन पर पोस्टेड थे, तब उनकी शॉप पर चाय पीने आते थे. उस दौरान कई
बार उन्होंने मेरी शॉप पर गर्म दूध भी पिया है. अब धोनी से मिलने के बाद
मैं अपनी शॉप का नाम धोनी टी स्टॉल रखूंगा.’
थॉमस की खड़गपुर रेलवे स्टेशन पर चाय की दुकान है. धोनी जब इस स्टेशन पर
टीसी की नौकरी करते थे तो दिन में दो से तीन बार चाय पीने जरूर जाते थे.