पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बड़ा खुलासा किया है. गावस्कर ने बताया कि महेंद्र सिंह धोनी टीम के साथ फ्लाइट में कभी बिजनेस क्लास में सफर नहीं करते थे.
2/8
धोनी इकोनॉमी क्लास में ही सफर करते थे. सुनील गावस्कर ने एक अंग्रेजी अखबार में छपे अपने कॉलम में इस बार का जिक्र किया है.
3/8
सुनील गावस्कर ने कहा, 'महेंद्र सिंह धोनी जब टीम इंडिया के कप्तान थे तो भी कप्तान होने के बावजूद वह फ्लाइट में टीवी क्रू के साथ इकोनॉमी क्लास में बैठना पसंद करते थे.'
Advertisement
4/8
सुनील गावस्कर ने बताया कि वैसे भारतीय क्रिकेट टीम में ये व्यवस्था है कि कप्तान, कोच और मैनेजर के अलावा अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को ही बिजनेस क्लास में सफर के लिए सीट उपलब्ध होती है, लेकिन धोनी इसके बाद भी बिजनेस क्लास में सफर नहीं करते थे.
5/8
सुनील गावस्कर ने कहा, 'बिजनेस क्लास में सीमित सीटें होती हैं जिनमें कप्तान, कोच और टीम मैनेजर बैठते हैं. लेकिन जिन खिलाड़ियों ने अच्छा परफॉर्म किया है वे भी इकोनॉमी क्लास की जगह बिजनेस क्लास में बैठ सकते हैं, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी शायद ही कभी बिजनेस क्लास में बैठे हों.'
6/8
गावस्कर ने कहा, 'जब महेंद्र सिंह धोनी कप्तान थे, जब भी वह बिजनेस क्लास में बैठना पसंद नहीं करते थे. वह टीवी कवेरज करने वालों, कैमरामैन, साउंड इंजीनियर के साथ बैठना पसंद करते थे.'
7/8
गावस्कर ने कहा कि विराट कोहली भी धोनी की ही तरह अब सभी के साथ इकोनॉमी क्लास में सफर करना पसंद करते हैं.
8/8
गावस्कर ने कहा, 'विराट कोहली भी मैच जिताने वाले गेंदबाज को बिजनेस क्लास सीट ऑफर करने के बाद इकोनॉमी क्लास में बैठ जाते हैं, ये छोटे-छोटे कदम टीम की भावना को मजबूत करने का काम करते हैं.'