scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

इस कंगारू दिग्गज ने बताया- धोनी से सीखी मैच फिनिश करने की कला

इस कंगारू दिग्गज ने बताया- धोनी से सीखी मैच फिनिश करने की कला
  • 1/6
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल हसी स्वयं बहुत अच्छे ‘फिनिशर’ रहे हैं, लेकिन उनका मानना है कि इस मामले में भारत के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का कोई सानी नहीं है, जिन्हें उन्होंने इस भूमिका में सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर बताया.
इस कंगारू दिग्गज ने बताया- धोनी से सीखी मैच फिनिश करने की कला
  • 2/6
हसी ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो के वीडियोकास्ट में संजय मांजरेकर से कहा, ‘धोनी क्रिकेट जगत में सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ फिनिशर हैं.’
इस कंगारू दिग्गज ने बताया- धोनी से सीखी मैच फिनिश करने की कला
  • 3/6
उन्होंने कहा, ‘धोनी शांतचित्त बने रह सकते हैं और विरोधी टीम के कप्तान को मौका देते हैं. धोनी के पास अविश्वसनीय ताकत है. वह जानते हैं कि कब उन्हें गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाना है. उनके पास इस तरह का आत्मविश्वास है. ईमानदारी से कहूं तो मेरा खुद पर इतना भरोसा नहीं रहा.’
Advertisement
इस कंगारू दिग्गज ने बताया- धोनी से सीखी मैच फिनिश करने की कला
  • 4/6
44 साल के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हसी ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए लक्ष्य का पीछा करते समय उन्होंने धोनी से यह कला सीखी.
इस कंगारू दिग्गज ने बताया- धोनी से सीखी मैच फिनिश करने की कला
  • 5/6
उन्होंने कहा, ‘मैं कोशिश करता था कि निर्धारित रन रेट 12 या 13 रन से ऊपर नहीं जाए. और मैंने इसे धोनी से सीखा. वह अविश्वसनीय है. उसका मानना है कि जो दूसरों में दहशत पैदा करता है वह आखिर में जीत दर्ज करता है. धोनी शांतचित्त बने रहते हैं और लंबे समय तक ऐसे बने रहते हैं क्योंकि दबाव गेंदबाजों पर भी होता है.’
इस कंगारू दिग्गज ने बताया- धोनी से सीखी मैच फिनिश करने की कला
  • 6/6
महान खिलाड़ियों की बात करते हुए हसी ने कहा, ‘वे लंबे समय तक हार को दिमाग में नहीं बिठाए रखते. अगर वे हारते हैं तो उसे पीछे छोड़कर तुरंत आगे के बारे में सोचते हैं. वे हार या जीत को खुद पर हावी नहीं होने देते हैं. वे हमेशा एक जैसे बने रहते हैं, चाहे वह धोनी हों या रिकी पोंटिंग.’
Advertisement
Advertisement