महान खिलाड़ियों की बात करते हुए हसी ने कहा, ‘वे लंबे समय तक हार को दिमाग में नहीं बिठाए रखते. अगर वे हारते हैं तो उसे पीछे छोड़कर तुरंत आगे के बारे में सोचते हैं. वे हार या जीत को खुद पर हावी नहीं होने देते हैं. वे हमेशा एक जैसे बने रहते हैं, चाहे वह धोनी हों या रिकी पोंटिंग.’