ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और IPL में चेन्नई सुपर किंग्स के बैटिंग कोच माइकल हसी का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी अगले 10 साल तक और क्रिकेट खेल सकते हैं.
2/8
माइकल हसी ने 'सोनी टेन पिट स्टॉप' से कहा, 'मुझे उम्मीद है कि महेंद्र सिंह धोनी अगले 10 साल तक और क्रिकेट खेल सकते हैं. हमें नहीं पता कि ऐसा होगा या नहीं, लेकिन हमारी यही इच्छा है.'
3/8
हसी ने कहा, 'धोनी इतने लंबे समय तक चेन्नई सुपर किंग्स और भारत के लिए काफी बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं. हम यही उम्मीद करते हैं कि वो अगले 10 साल तक और खेलें, लेकिन मुझे नहीं पता कि हम उन्हें खेलते हुए देखने वाले हैं या नहीं. उम्मीद यही है कि वो जितना ज्यादा हो सके उतना खेलें.'
Advertisement
4/8
हसी ने कहा, 'धोनी कप्तान के तौर पर मुझे काफी पसंद हैं. जिस तरह से वो हमेशा शांत रहते हैं और अपने खिलाड़ियों का समर्थन करते हैं, उन पर विश्वास करते हैं, मुझे उनकी ये बात काफी पसंद है. वो काफी स्मार्ट कप्तान हैं और काफी शानदार गेम प्लान बनाते हैं.'
5/8
हसी ने कहा, 'धोनी जो भी गेम प्लान बनाते हैं वो कामयाब रहता है. उनके साथ बैटिंग करना और टारगेट चेज करने का बेहतरीन एक्सपीरियंस रहता है. धोनी आखिर ओवर तक क्रीज पर रहकर टीम को जीत दिलाना चाहते हैं.'
6/8
बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच जुलाई 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेला था, जिसमें उनके रन आउट होते ही टीम इंडिया की उम्मीदें टूट गई थीं.
7/8
आईपीएल के जरिए क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी की वापसी पर कोरोना वायरस ने पानी फेरा है.
8/8
कोरोना वायरस के कारण IPL अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया है. कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों का मानना है कि आईपीएल के स्थगित होने के कारण धोनी की वापसी मुश्किल नजर आ रही है.