scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

CSK ने शेयर किया धोनी का फोटो, फिशिंग में हाथ आजमा रहे माही

CSK ने शेयर किया धोनी का फोटो, फिशिंग में हाथ आजमा रहे माही
  • 1/7
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की, जिस पर उनके फॉलोअर्स की उनके प्रति दीवानगी देखी जा सकती है.
CSK ने शेयर किया धोनी का फोटो, फिशिंग में हाथ आजमा रहे माही
  • 2/7
इस तस्वीर में महेंद्र सिंह धोनी फिशिंग करते हुए नजर आ रहे हैं.  चेन्नई सुपर किंग्स ने धोनी की इस तस्वीर को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है.

 

 

CSK ने शेयर किया धोनी का फोटो, फिशिंग में हाथ आजमा रहे माही
  • 3/7
महेंद्र सिंह धोनी की इस तस्वीर को शेयर करते हुए आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने इसे शानदार कैप्शन देते हुए लिखा, 'किंगफिशर'.
Advertisement
CSK ने शेयर किया धोनी का फोटो, फिशिंग में हाथ आजमा रहे माही
  • 4/7
अगर हालात सामान्य होते तो धोनी इस समय आईपीएल-13 में चेन्नई की कप्तानी कर रहे होते, लेकिन कोविड-19 के कारण आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है.
CSK ने शेयर किया धोनी का फोटो, फिशिंग में हाथ आजमा रहे माही
  • 5/7
हालांकि BCCI आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन 25 सितंबर से एक नवंबर के बीच कराने के बारे में सोच रहा है. हालांकि यह तभी संभव हो सकेगा, जब देश में खतरनाक कोरोना वायरस के मामले कम करने में कामयाबी मिलेगी.
CSK ने शेयर किया धोनी का फोटो, फिशिंग में हाथ आजमा रहे माही
  • 6/7
महेंद्र सिंह धोनी ने 190 आईपीएल मैचों में 42.21 की औसत से 4432 रन बनाए हैं, जिसमें 23 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 84 रन रहा.
CSK ने शेयर किया धोनी का फोटो, फिशिंग में हाथ आजमा रहे माही
  • 7/7
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच जुलाई 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेला था, जिसमें उनके रन आउट होते ही टीम इंडिया की उम्मीदें टूट गई थीं. आईपीएल के जरिए क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी की वापसी पर कोरोना वायरस ने पानी फेरा है.
Advertisement
Advertisement