scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

गंभीर का खुलासा- एक ही कमरे में जमीन पर सोते थे मैं और धोनी

गंभीर का खुलासा- एक ही कमरे में जमीन पर सोते थे मैं और धोनी, करते थे ये बातें
  • 1/8
भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने महेंद्र सिंह धोनी के साथ एक ही कमरे में बिताए गए दिनों को याद किया है.
गंभीर का खुलासा- एक ही कमरे में जमीन पर सोते थे मैं और धोनी, करते थे ये बातें
  • 2/8
गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के एक शो में कहा, 'हम एक महीने से ज्यादा समय के लिए रूम मेट थे और हम सिर्फ बालों के बारे में बात करते थे, क्योंकि तब उनके लंबे बाल हुआ करते थे. वह कैसे इन बालों को संभालते हैं, इसी तरह की बातें होती थीं.'
गंभीर का खुलासा- एक ही कमरे में जमीन पर सोते थे मैं और धोनी, करते थे ये बातें
  • 3/8
गौतम गंभीर ने कहा, 'हमें जमीन पर सोने वाले दिन याद हैं, क्योंकि कमरा काफी छोटा था और पहले सप्ताह हम सोच रहे थे कि इस कमरे को बड़ा कैसे बनाया जाए.'
Advertisement
गंभीर का खुलासा- एक ही कमरे में जमीन पर सोते थे मैं और धोनी, करते थे ये बातें
  • 4/8
गौतम गंभीर ने कहा, 'हमने बेड को इसलिए कमरे से बाहर कर दिया और हम जमीन पर गद्दा डाल के सोने लगे. वो अच्छे दिन थे, क्योंकि हम दोनों उस समय युवा थे.'
गंभीर का खुलासा- एक ही कमरे में जमीन पर सोते थे मैं और धोनी, करते थे ये बातें
  • 5/8
गंभीर का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी बहुत भाग्यशाली कप्तान रहे हैं, क्योंकि उन्हें हर प्रारूप में एक अद्भुत टीम मिली थी.
गंभीर का खुलासा- एक ही कमरे में जमीन पर सोते थे मैं और धोनी, करते थे ये बातें
  • 6/8
टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने कहा कि कप्तान के तौर पर धोनी को मिली सफलता के पीछे पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान का हाथ है.
गंभीर का खुलासा- एक ही कमरे में जमीन पर सोते थे मैं और धोनी, करते थे ये बातें
  • 7/8
गौतम गंभीर ने कहा, 'टेस्ट क्रिकेट में धोनी के इतने सफल कप्तान बनने का कारण जहीर खान हैं. वो धोनी को मिला ये उनकी खुशकिस्मती थी, जिसका श्रेय गांगुली को जाता है. मेरे हिसाब से जहीर भारत के सर्वश्रेष्ठ विश्वस्तरीय तेज गेंदबाज रहे हैं.'
गंभीर का खुलासा- एक ही कमरे में जमीन पर सोते थे मैं और धोनी, करते थे ये बातें
  • 8/8
गौतम गंभीर ने कहा, 'धोनी बहुत भाग्यशाली कप्तान रहे हैं, क्योंकि उन्हें हर प्रारूप में एक अद्भुत टीम मिली थी. 2011 का वर्ल्ड कप धोनी के लिए बहुत आसान था, क्योंकि हमारे पास सचिन, सहवाग, खुद मैं, युवराज, यूसुफ और विराट जैसे खिलाड़ी थे. इसलिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ टीम मिली थी जबकि गांगुली को इसके लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी और जिसके कारण धोनी ने इतनी सारी ट्रॉफियां जीतीं.'
Advertisement
Advertisement