महेंद्र सिंह धोनी ने बतौर खिलाड़ी IPL में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. धोनी सबसे ज्यादा IPL मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने अपनी आईपीएल टीम CSK के साथी खिलाड़ी सुरेश रैना को पीछे छोड़ दिया है.
महेंद्र सिंह धोनी जैसे ही दुबई में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस के लिए उतरे तो वे सुरेश रैना को पीछे छोड़कर आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए.
यह महेंद्र सिंह धोनी का 194वां आईपीएल मैच है. इस मैच से पहले धोनी ने IPL में कुल 193 मैच खेले थे और 4476 रन बनाए थे. सुरेश रैना ने अब तक कुल 193 मैच खेले हैं और 5368 रन बनाए हैं.
महेंद्र सिंह धोनी IPL की शुरुआत से ही चेन्नई सुपर किंग्स टीम के साथ जुड़े हैं. जब चेन्नई सुपर किंग्स पर दो साल का बैन लगा था, उस दौरान धोनी राइजिंग पुणे सुपरजाइट्स के लिए खेले थे.
सुरेश रैना भी IPL की शुरुआत से ही चेन्नई टीम के साथ रहे. 2016-2017 में वे गुजरात लॉयंस टीम में थे. चेन्नई सुपर किंग्स तीन बार (2010, 2011 और 2018) आईपीएल खिताब जीत चुकी है.