इरफान ने कहा कि उन्हें उस दौरान टीम में नियमित तौर पर ज्यादा मौके नहीं दिए गए. पठान ने कहा, 'मुझे लगता कि एक माहौल भी बनाया गया कि इरफान पठान की गेंद अब उतनी स्विंग नहीं हो रही. अगर कोई ओपनर है और उसे आप नंबर-7 पर बल्लेबाजी कराते हो उसके प्रदर्शन पर फर्क पड़ेगा. ऐसे में कप्तान का रोल है कि उसको सपोर्ट करे क्योंकि आपने ही तो उसका नंबर बदला.’