टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर के मुताबिक महेंद्र सिंह धोनी और ऋषभ पंत दोनों ही विकेटकीपर बल्लेबाज अगले साल भारत में होने वाले 2021 टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपना दावा पेश कर सकते हैं.
2/7
बता दें कि कोरोना वायरस के कारण इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले 2020 टी-20 वर्ल्ड कप को स्थगित कर दिया गया. अब यह टूर्नामेंट साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेला जाएगा.
3/7
वहीं 2021 का टी-20 वर्ल्ड कप भारत में खेला जाएगा, जिसमें महेंद्र सिंह धोनी और ऋषभ पंत के पास अच्छा मौका होगा, क्योंकि ये टूर्नामेंट भारतीय सरजमीं पर खेला जाएगा.
Advertisement
4/7
2021 टी-20 वर्ल्ड कप से पहले दो IPL टूर्नामेंट होंगे. पहला इस साल 19 सितंबर से 10 नवंबर तक खेला जाएगा. इसके चार महीने बाद ही अप्रैल 2021 में फिर से IPL आयोजित होगा.
5/7
संजय मांजरेकर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो 'क्रिकेट कनेक्टेड' में कहा, 'अगले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले दो आईपीएल होंगे. ऋषभ पंत को दो आईपीएल मिलेंगे, अपनी जगह पक्की करने के लिए और धोनी भी दो आईपीएल खेलेंगे, यह देखना रोमांचक होगा.'
6/7
संजय मांजरेकर ने माना कि राहुल जैसे खिलाड़ी को IPL में रन बनाते देखना शानदार होगा. बता दें कि धोनी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2019 वर्ल्ड कप के दौरान खेला था. इसके बाद वह लंबे समय तक मैदान से दूर हैं.
7/7
भारत में 2021 टी-20 वर्ल्ड कप से पहले दो IPL खेलने से महेंद्र सिंह धोनी को काफी प्रैक्टिस के मौके मिलेंगे. जिससे वह टीम इंडिया की वर्ल्ड कप टीम में वापसी कर सकें.