टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच जुलाई 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेला था, जिसमें उनके रन आउट होते ही टीम इंडिया की उम्मीदें टूट गई थीं. आईपीएल के जरिए क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी की वापसी पर कोरोना वायरस ने पानी फेरा है.
2/8
बता दें कि कोरोना वायरस के कारण IPL अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया है. कोई नहीं जानता कि आईपीएल आयोजित हो भी पाएगा या नहीं. कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों का मानना है कि आईपीएल के स्थगित होने के कारण धोनी की वापसी मुश्किल नजर आ रही है.
3/8
लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के 'हिटमैन' रोहित शर्मा और सुरेश रैना को लगता है कि 38 साल के महेंद्र सिंह धोनी का सफर इतनी जल्दी खत्म नहीं होने वाला. रोहित शर्मा और सुरेश रैना ने इंस्टाग्राम पर लाइव चैट में धोनी पर चर्चा की है.
Advertisement
4/8
रोहित शर्मा और सुरेश रैना ने कहा कि इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में धोनी की वापसी हो सकती है. रैना ने कहा, 'चेन्नई सुपर किंग्स के कैम्प में मैंने धोनी को प्रैक्टिस करते हुए देखा, माही बल्लेबाजी में और विकेट के पीछे बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे थे.'
5/8
रैना ने कहा, 'महेंद्र सिंह धोनी पूरी तरह से फिट हैं, लेकिन सिर्फ वही जानते हैं कि उनका आगे क्या प्लान. धोनी के अंदर काफी क्रिकेट बची हुई है. रोहित ने कहा कि अगर धोनी खेलते हैं, तो वह एक बार फिर टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं.'
6/8
रोहित शर्मा ने कहा, 'महेंद्र सिंह धोनी को खेलना चाहिए. मैं उम्मीद करता हूं कि वे फिर से खेलना शुरू रखेंगे, लेकिन इस बात का फैसला उनको ही करना है.'
7/8
रोहित शर्मा ने सुरेश रैना को लेकर भी कहा, ‘आपको भी टीम में होना चाहिए. आप अनुभवी और तकनीकी रूप से काफी मजबूत हैं. हालांकि इतने लंबे समय से टीम से दूर रहने के बाद वापसी करना आसान नहीं है, लेकिन मुझे विश्वास है कि आप टीम में वापसी करेंगे.'
8/8
रोहित कहा, 'आपके अंदर बेहतरीन फील्डिंग और उपयोगी गेंदबाजी करने की क्षमता है. मुझे उम्मीद है कि आपको लंबे समय बाद फिर से खेलते हुए देख पाउंगा.’ रैना ने कहा, ‘इंजरी और सर्जरी के कारण मैं टीम में जगह नहीं बना पाया. मेरे अंदर अभी भी काफी क्रिकेट बाकी है. मैं वापसी की पूरी कोशिश कर रहा हूं.'