राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मंगलवार को खेले गए IPL मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और अंपायरों के बीच बहस हुई. मैदानी अंपायर द्वारा अपने फैसले को बदलने के कारण धोनी निराश हो गए. दरअसल, राजस्थान की पारी के 18वें ओवर में टॉम कुरेन को आउट दे दिया था.
दीपक चाहर की गेंद पर विकेटकीपर धोनी द्वारा कैच पकड़े जाने के बाद मैदानी अंपायर सी शम्सुददीन ने टॉम कुरेन को आउट दे दिया था.
राजस्थान के पास रिव्यू नहीं बचा था और बल्लेबाज पवेलियन लौटने लगा. इसके बाद हालांकि लेग अंपायर विनीत कुलकर्णी से बात करने के बाद शम्सुददीन को अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने तीसरे अंपायर से मदद मांगी.
— Dhoni Fan (@mscsk7) September 22, 2020
इसके बाद धोनी निराशा में अंपायर से बात करते देखे गए. टेलीविजन रीप्ले में दिखा की गेंद धोनी के दस्तानों में जाने से पहले टप्पा खा चुकी थी. तीसरे अंपायर ने मैदानी अंपायर का फैसला बदल दिया, जिससे धोनी नाखुश दिखे. टॉम कुरेन को वापस बुलाया लिया गया. धोनी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.