आईपीएल के जरिए क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी की वापसी पर कोरोना वायरस ने ब्रेक लगाया है. कोरोना वायरस के कारण IPL को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर रखा है.
2/8
महेंद्र सिंह धोनी की टीम इंडिया में वापसी को लेकर अटकलों का दौर जारी है. कई दिग्गजों का मानना है कि अब सेलेक्टर्स आगे की सोच रहे हैं. केएल राहुल अब बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपिंग में अच्छा कर रहे हैं. वहीं, ऋषभ पंत भी इस लिस्ट में शामिल हैं. ऐसे में धोनी की वापसी आसान नहीं लगती.
3/8
लेकिन पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ के मुताबिक ऐसा कहना जल्दबाजी होगा, क्योंकि केएल राहुल विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर लॉन्ग टर्म ऑप्शन नहीं हैं.
Advertisement
4/8
कैफ ने कहा, 'लोगों को लगता है कि धोनी ने काफी समय से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेली है और वो IPL में अच्छा प्रदर्शन कर कमबैक कर सकते हैं, लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि वो बहुत बड़े खिलाड़ी हैं. धोनी मैच विनर हैं और उन्हें पता है कि नंबर 6 और 7 पर दवाब में किस तरह से बल्लेबाजी करनी है.'
5/8
मोहम्मद कैफ का कहना है कि टीम इंडिया को धोनी का विकल्प अभी तक नहीं मिला है. राहुल लॉन्ग टर्म ऑप्शन नहीं हैं. उन्हें बैक-अप विकेटकीपर के तौर पर रखा जाना चाहिए.
6/8
कैफ ने एक अंग्रेजी अखबार से कहा, 'अगर विकेटकीपर चोटिल हो जाता है, तो राहुल को विकेटकीपर का रोल मिलना चाहिए. आपको किसी विकेटकीपर को चुनना होगा और उस पर मेहनत करनी होगी. ऋषभ पंत और संजू सैमसन भी धोनी की जगह नहीं ले पाए.'
7/8
कैफ ने कहा, 'विराट कोहली, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा जैसे बल्लेबाजों ने सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ की जगह को भर दिया, लेकिन धोनी की जगह अभी तक कोई नहीं ले पाया.'
8/8
कैफ ने कहा, 'मैं जब देवधर ट्रॉफी में सेंट्रल जोन का कप्तान था तब पहली बार मैंने धोनी को बल्लेबाजी करते देखा था. ये बात उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू से पहले की है. हमारी टीम ने उस मैच में लगभग 360 रन बनाए थे और धोनी ने आते ही 40-50 गेंदों में ही 80-85 रन बना डाले. तब धोनी को देखकर लगा वो वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी हैं.'