चहल ने कहा, 'मैं गुगली और लेग स्पिन डाल रहा था, लेकिन यह ट्रिक लाथम के खिलाफ काम नहीं कर रही थी. लाथम मेरी गेंदों पर बाउंड्री जड़ रहे थे. उस समय मैं बहुत निराश हो गया था.' चहल ने कहा, 'माही भाई मेरे पास आए और बोले कि लाइन चेंज मत करना, इसको आगे डाल और स्टंप्स पे रख. अगली ही गेंद पर लाथम आउट हो गए.'