एमएसके प्रसाद ने कहा, 'मैंने इस बात को लेकर धोनी से चर्चा की थी, लेकिन माही खुद कुछ वक्त के लिए क्रिकेट नहीं खेलना चाहते थे. बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच जुलाई 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेला था, जिसमें उनके रन आउट होते ही टीम इंडिया की उम्मीदें टूट गई थीं.