कोलकाता के ईडन गार्डन में शुक्रवार को हुए सेमीफाइनल मुकाबले में मुंबई ने राजस्थान को चार विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली.
अब टी20 का फाइनल मुकाबला चेन्नई और मुंबई के बीच 26 मई को होगा.
राजस्थान का दूसरी बार खिताबी मुकाबले में खेलने का सपना टूट गया.
राजस्थान द्वारा दिए गए 166 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुम्बई की टीम ने अपने सलामी बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ (62) की शानदार पारी की बदौलत 19.5 ओवरों में छह विकेट खोकर जीत हासिल कर ली.
आखिर में हरभजन सिंह ने एक चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई.