scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

IPL: पंजाब ने 20वें ओवर में स्पिनर को सौंपी थी गेंद, पंड्या बोले- मुंह में पानी आ गया

IPL
  • 1/5

मुंबई इंडियंस (MI) के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने कहा कि किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) का अंतिम ओवर में स्पिनर को लगाना हमारे लिए अच्छा रहा. उन्होंने कहा कि ऑफ स्पिनर कृष्णप्पा गौतम 20वां ओवर करने के लिए आए तो वह और उनके साथी बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड बहुत खुश हो गए थे और उन्होंने इस ओवर में 25 रन भी बटोरे.

IPL
  • 2/5

पोलार्ड (नाबाद 47) ने उस ओवर में तीन छक्के लगाए, जबकि हार्दिक (नाबाद 30) ने एक छक्का जमाया. इससे मुंबई चार विकेट पर 191 रन बनाने में सफल रहा. इन दोनों ने अंतिम 23 गेंदों पर 67 रन जोड़े. मुंबई ने यह मैच 48 रनों से जीता.

IPL
  • 3/5

आईपीएल की वेबसाइट पर अपने बड़े भाई क्रुणाल से बात करते हुए हार्दिक ने बताया कि गौतम को गेंद सौंपने के बाद वह कैसा महसूस कर रहे थे.

 

Advertisement
IPL
  • 4/5

हार्दिक ने कहा, ‘जब ऑफ स्पिनर का 20वां ओवर करने के लिए आया तो यह मुंह में पानी आने जैसा अहसास था. हम दोनों (हार्दिक और पोलार्ड) में जो भी चूकता उसे नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़ा होना होता और आज मेरी बारी थी. मैं दो गेंद पर लंबे शॉट खेलने से चूक गया और पोलार्ड ने (उस ओवर की) जितनी गेंदें खेलीं उन पर छक्के जड़े.’

IPL
  • 5/5

इस 26 साल के ऑलराउंडर ने कहा कि उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाड़ी के साथ बल्लेबाजी का हमेशा लुत्फ उठाया. उन्होंने कहा, ‘जब भी मैंने और पोलार्ड ने इस तरह से बल्लेबाजी की तो वह शानदार रहा और मैंने हमेशा इसका लुत्फ उठाया. जब मैं क्रीज पर उतरा तो संदेश स्पष्ट था कि मुझे लंबे शॉट खेलने हैं और स्कोर वहां तक पहुंचाना है जहां तक पहुंचना किंग्स इलेवन पंजाब के लिए मुश्किल हो.’

Advertisement
Advertisement