एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम में वैसे तो चेन्नई और मुंबई के बीच टी-20 के छठे संस्करण का पांचवां मुकाबला शुरू हुआ था, लेकिन अंत के एक घंटे तक यह मुकाबला मुंबई बनाम महेंद्र सिंह धोनी बनकर रह गया.
धोनी ने मुंबई की जमकर परीक्षा ली, लेकिन वह अपनी टीम को घरेलू मैदान पर हार से नहीं बचा सके.
मुनाफ पटेल की गेंद पर कीरन पोलार्ड के हाथों 137 रनों के कुल योग पर धोनी के आउट होने के साथ चेन्नई 149 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए यह मैच नौ रनों से हार गई.
इस तरह बीते साल का फाइनल खेलने वाली दो बार की चैम्पियन चेन्नई को छठे संस्करण के पहले ही मैच में हार मिली.
इससे पहले, कीरन पोलार्ड (नाबाद 51) के तूफानी अर्धशतक की बदौलत मुंबई ने 20 ओवरों में छह विकेट पर 148 रन बनाए.
सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (0) तीन रन के कुल योग पर पवेलियन लौट गए. उन्हें डिर्क नैन्स ने पगबाधा आउट किया. कप्तान रिकी पोंटिंग (6) भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके तथा 17 रन के कुल योग पर रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर अंकित राजपूत को कैच थमा बैठे.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की शुरुआत बेहद खराब रही.
धोनी ने 26 गेंदों पर पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 51 रन बनाए. अपने बूते धोनी चेन्नई को जीत की स्थिति में लेकर आए थे लेकिन इस दफा सौभाग्य उनके साथ नहीं था.
पारी के अंतिम ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 12 रनों की जरूरत थी. स्ट्राइक पर धोनी थे. वह अपनी टीम के लिए यह काम कर सकते थे. गेंद मुनाफ के हाथों में थी. मुनाफ ने सीधी गेंद फेंकी, जिसे धोनी ने सीमा रेखा की ओर उछाल किया लेकिन वह लम्बे कद के पोलार्ड ने गेंद को बेहतरीन तरीके से लपक लिया. यह हैरतअंगेज कैच चेन्नई की हार का कारण बना.