scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

मुंबई टेस्टः ड्रा खेलने को मजबूर हुई टीम इंडिया

मुंबई टेस्टः ड्रा खेलने को मजबूर हुई टीम इंडिया
  • 1/23
आर अश्विन ने श्रृंखला में 22 विकेट हासिल किये. भारत की पहली पारी में शतक भी जड़ने वाले अश्विन को मैन आफ द मैच और मैन आफ द सीरीज चुना गया.
मुंबई टेस्टः ड्रा खेलने को मजबूर हुई टीम इंडिया
  • 2/23
कोलकाता टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले महेंद्र सिंह धोनी का बल्ला इस मुकाबले में खामोश रहा.
मुंबई टेस्टः ड्रा खेलने को मजबूर हुई टीम इंडिया
  • 3/23
राहुल द्रविड़ ने इस टेस्ट मैच में टेस्ट क्रिकेट में 13000 रन पूरे किए. ऐसा करने वाले वे दूसरे भारतीय है.
Advertisement
मुंबई टेस्टः ड्रा खेलने को मजबूर हुई टीम इंडिया
  • 4/23
राहुल द्रविड़ ने मुश्किल परिस्थितियों में अहम पारी खेली. मैच के दौरान शॉट जड़ते हुए द्रविड़.
मुंबई टेस्टः ड्रा खेलने को मजबूर हुई टीम इंडिया
  • 5/23
अनुभवी राहुल द्रविड़ (33) ने भी वानखेडे़ की मुश्किल पिच पर उपयोगी पारियां खेली.

मुंबई टेस्टः ड्रा खेलने को मजबूर हुई टीम इंडिया
  • 6/23
युवा विराट कोहली (63) के उम्दा प्रदर्शन के बावजूद टीम को लक्ष्य हासिल करने तक नहीं पहुंचा पाये.
मुंबई टेस्टः ड्रा खेलने को मजबूर हुई टीम इंडिया
  • 7/23
ओझा ने इसके बाद रवि रामपाल (00) को सचिन तेंदुलकर के हाथों कैच कराया जबकि अश्विन ने चार गेंद पर वेस्टइंडीज के कप्तान डेरेन सैमी और देवेंद्र बिशू को लगातार गेंदों पर पवेलियन भेजकर वेस्टइंडीज की पारी का अंत किया.
मुंबई टेस्टः ड्रा खेलने को मजबूर हुई टीम इंडिया
  • 8/23
मार्लन सैमुअल्स (00) को प्रज्ञान ओझा की गेंद पर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने स्टंप किया. वह ओझा का पांचवां शिकार बने.
मुंबई टेस्टः ड्रा खेलने को मजबूर हुई टीम इंडिया
  • 9/23
ओझा ने मैच में 193 रन देकर सात जबकि अश्विन ने 190 रन देकर नौ विकेट हासिल किया.
Advertisement
मुंबई टेस्टः ड्रा खेलने को मजबूर हुई टीम इंडिया
  • 10/23
सहवाग को छह, 13 और 27 रन के निजी स्कोर पर क्रमश: रवि रामपाल, बिशू और सैमी ने जीवनदान दिया जिसका फायदा उठाते हुए उन्होंने 61 गेंद में सात चौकों की मदद से अपने कैरियर का 30वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया.
मुंबई टेस्टः ड्रा खेलने को मजबूर हुई टीम इंडिया
  • 11/23
सहवाग हालांकि बिशू की गेंद पर सैमी को कैच देकर पवेलियन लौट गये. उन्होंने 65 गेंद का सामना करते हुए आठ चौके मारे.
मुंबई टेस्टः ड्रा खेलने को मजबूर हुई टीम इंडिया
  • 12/23
मैन ऑफ द मैच रहे आर अश्विन ने वानखेड़े की पिच के बारे में कहा था कि वानखेड़े स्टेडियम के विकेट पर उछाल और टर्न की कमी से वह महसूस कर रहे हैं कि उनके साथ धोखा हुआ है.
मुंबई टेस्टः ड्रा खेलने को मजबूर हुई टीम इंडिया
  • 13/23
श्रृंखला 2 . 0 से जीतने के बाद धोनी ने कहा, ‘सच कहूं तो मैं नहीं जानता कि क्या हुआ. सुबह पिच ने टर्न करना शुरू कर दिया था. कल शाम तक सब कुछ ठीक था. यह सपाट पिचों में से एक है. सुबह जो कुछ हुआ उस बारे में मैं गंभीरता से कह रहा हूं, मजाक नहीं कर रहा कि इसने टर्न करना शुरू कर दिया था. यह काफी करीबी मैच रहा, जैसा कि स्कोर से पता चल रहा है.’
मुंबई टेस्टः ड्रा खेलने को मजबूर हुई टीम इंडिया
  • 14/23
सीरीज जीतने के बाद ट्रॉफी के साथ महेंद्र सिंह धोनी.
मुंबई टेस्टः ड्रा खेलने को मजबूर हुई टीम इंडिया
  • 15/23
ट्रॉफी के साथ कैमरे के लिए पॉज करती हुई टीम इंडिया. और इस बीच करतब दिखाते हुए कैरिबियाई खिलाड़ी.
Advertisement
मुंबई टेस्टः ड्रा खेलने को मजबूर हुई टीम इंडिया
  • 16/23
डैरन सैमी ने मैच के बाद कहा, ‘मेरे दिमाग में हर तरह की बातें आ रही थी. एक समय टाई टेस्ट का ख्याल भी मेरे दिमाग में आया. मैं कवर्स में किर्क एडवर्डस से बात कर रहा था और उसने कहा ‘हम ड्रा करा सकते है, हम हारेंगे नहीं.’
मुंबई टेस्टः ड्रा खेलने को मजबूर हुई टीम इंडिया
  • 17/23
मैच ड्रा होने के बाद वेस्टइंडीज टीम के कप्तान डैरन सामी के खुशी का ठिकाना नहीं था. वे फेडल एडवडर्स को बार-बार अपने गले से लगा रहे थे.
मुंबई टेस्टः ड्रा खेलने को मजबूर हुई टीम इंडिया
  • 18/23
मुंबई टेस्ट मैच ड्रा हो जाने के बाद भारत को टेस्ट श्रृंखला में 2 . 0 की जीत के साथ ही संतोष करना पड़ा.
मुंबई टेस्टः ड्रा खेलने को मजबूर हुई टीम इंडिया
  • 19/23
मैच ड्रा हो जाने के बाद विराट कोहली खासे निराश दिखे. इस मैच के दोनों ही पारियों में कोहली ने अर्धशतक जड़ा.
मुंबई टेस्टः ड्रा खेलने को मजबूर हुई टीम इंडिया
  • 20/23
मार्लिन सैमुअल्स की गेंद पर आउट होने के बाद सचिन तेंदुलकर पैवेलियन लौटते हुए.
मुंबई टेस्टः ड्रा खेलने को मजबूर हुई टीम इंडिया
  • 21/23
वीरेंद्र सहवाग ने एक बार फिर शानदार शुरुआत की. पर वे उसे बड़ी पारी में तब्दील करने में नाकाम रहे. वे देवेंद्र बीशू की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने के चक्कर में आउट हो गए.
Advertisement
मुंबई टेस्टः ड्रा खेलने को मजबूर हुई टीम इंडिया
  • 22/23
पहली पारी में 6 रन से शतक चूक जाने वाले सचिन तेंदुलकर दूसरी पारी में बल्ले से कमाल नहीं कर सके. वे मात्र 3 रन के निजी स्कोर पर मार्लिन सैमुअल्स की गेंद पर आउट हो गए. 
मुंबई टेस्टः ड्रा खेलने को मजबूर हुई टीम इंडिया
  • 23/23
मैच ड्रा होने के बाद कैरिबियाई खिलाड़ियों की खुशी का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता. मैदान पर खिलाड़ियों के हावभाव को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे उनकी टीम ने मुकाबला जीत लिया हो.
Advertisement
Advertisement