सचिन तेंदुलकर की आकषर्क पारी और गेंदबाजों के जबर्दस्त प्रदर्शन से मुंबई ने कोलकाता को 65 रन से करारी शिकस्त दी.
कोलकाता का विकेट गिरने के बाद खुशी में झूमते मुंबई के खिलाड़ी.
कोलकाता को मात देकर मुंबई ने टी20 लीग-6 के प्लेआफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को पंख लगा दिए हैं.
अपनी आकर्षक पारी के दौरान शॉट खेलते मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर.
तेंदुलकर ने 28 गेंद पर 48 रन बनाये और इस बीच ड्वेन स्मिथ (53 गेंद पर 47 रन) के बीच पहले विकेट के लिये 78 गेंद पर 93 रन की साझेदारी की.
मुंबई का विकेट गिरने की खुशी मनाते कोलकाता के कप्तान गौतम गंभीर व अन्य खिलाड़ी.
मौजूदा चैंपियन कोलकाता ने पहले ओवर से ही विकेट गंवाने शुरू कर दिये जिससे वह किसी भी समय लक्ष्य तक पहुंचने की स्थिति में नहीं दिखा.
आखिर में कोलकाता की टीम 18.2 ओवर में 105 रन पर ढेर हो गयी.
मुंबई की तरफ से हरभजन सिंह ने 27 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि मिशेल जानसन ने 13 रन देकर दो और प्रज्ञान ओझा ने 23 रन देकर दो विकेट हासिल किये.
इस हार से कोलकाता की प्लेआफ में पहुंचने की उम्मीदें भी लगभग समाप्त हो गयी.
मुंबई ने बीच के ओवरों में धड़ाधड़ विकेट गंवाने के बावजूद पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 170 रन बनाये.
कोलकाता को 12 मैच में आठवीं हार झेलनी पड़ी, उसके अब भी आठ अंक हैं. इसके ठीक उलट मुंबई ने 12वें मैच में आठवीं जीत दर्ज की और वह 16 अंक लेकर अंकतालिका में दूसरे स्थान पर काबिज हो गया है.