scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

इस स्पिनर पर लगा था बड़ा आरोप, वर्ल्ड रिकॉर्ड से दिया मुंहतोड़ जवाब

इस स्पिनर पर लगा था बड़ा आरोप, वर्ल्ड रिकॉर्ड से दिया मुंहतोड़ जवाब
  • 1/8
क्रिकेट के महानतम स्पिनरों में शुमार रहे श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन ने 10 साल पहले आज ही के दिन एक ऐसा कारनामा किया था, जो इतिहास में दर्ज हो गया. 22 जुलाई 2010 को गॉल टेस्ट के आखिरी दिन भारत के प्रज्ञान ओझा को आउट करते ही मुरलीधरन ने टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट पूरे किए और खेल के लंबे फॉर्मेट से संन्यास भी ले लिया.
इस स्पिनर पर लगा था बड़ा आरोप, वर्ल्ड रिकॉर्ड से दिया मुंहतोड़ जवाब
  • 2/8
चमकदार करियर के दौरान मुरलीधरन की गेंदबाजी पर सवाल भी उठे थे. मुरलीधरन पर करियर की शुरुआत में ही चकिंग करने का आरोप लगा.
इस स्पिनर पर लगा था बड़ा आरोप, वर्ल्ड रिकॉर्ड से दिया मुंहतोड़ जवाब
  • 3/8
साल 1995 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में मुरलीधरन के एक्शन पर सवाल खड़े हुए. अंपायरों ने मुरलीधरन की गेंदों को नोबॉल करार दिया था. तब के श्रीलंकाई कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने इसका विरोध किया था और मैच बीच में छोड़ने की धमकी दे दी.
Advertisement
इस स्पिनर पर लगा था बड़ा आरोप, वर्ल्ड रिकॉर्ड से दिया मुंहतोड़ जवाब
  • 4/8
मुरलीधरन ने साल 1996 वर्ल्ड कप से पहले अपने गेंदबाजी एक्शन की जांच कराई थी, जिसमें उन्हें क्लीन चिट मिली. मुरलीधरन के बॉलिंग एक्शन को आईसीसी ने हरी झंडी दे दी. साल 2004 में मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने फिर मुरलीधरन के एक्शन पर सवाल खड़े किए. 2006 में भी मुरलीधरन ने बायोमेकेनिकल टेस्टिंग कराई और एक बार फिर उनका एक्शन वैध पाया गया.
इस स्पिनर पर लगा था बड़ा आरोप, वर्ल्ड रिकॉर्ड से दिया मुंहतोड़ जवाब
  • 5/8
इन सभी विवादों के बावजूद मुथैया मुरलीधरन नहीं भटके और उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर मुंहतोड़ जवाब भी दिया. मुथैया मुरलीधरन के 800 विकेट टेस्ट क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं, जो आज तक कोई भी नहीं तोड़ पाया. मुथैया मुरलीधरन और ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न एक-दूसरे के प्रतिद्वंद्वी थे.
इस स्पिनर पर लगा था बड़ा आरोप, वर्ल्ड रिकॉर्ड से दिया मुंहतोड़ जवाब
  • 6/8
मुथैया मुरलीधरन के टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट के बाद शेन वॉर्न का नंबर आता है, जिनके नाम 708 विकेट दर्ज हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने भी अपनी किताब में मुरलीधरन के 'दूसरा' पर सवाल उठाए थे.
इस स्पिनर पर लगा था बड़ा आरोप, वर्ल्ड रिकॉर्ड से दिया मुंहतोड़ जवाब
  • 7/8
एडम गिलक्रिस्ट ने आरोप लगाया था कि आईसीसी ने मुथैया मुरलीधरन को पूरी तरह परखे बगैर ऐसी गेंदबाजी को इजाजत दे दी.
इस स्पिनर पर लगा था बड़ा आरोप, वर्ल्ड रिकॉर्ड से दिया मुंहतोड़ जवाब
  • 8/8
टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट

1. मुथैया मुरलीधरन - 800 विकेट

2. शेन वॉर्न - 708 विकेट

3. अनिल कुंबले - 619 विकेट

4. जेम्स एंडरसन - 587 विकेट
Advertisement
Advertisement